Weather Update: राजस्थान में मानसून की तेज बारिश का दौर जारी है। सोमवार को प्रदेश के सिरोही, प्रतापगढ़ और पाली समेत कई जिलों में 5 इंच तक बारिश हुई। प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण कई बांध ओवरफ्लो हो गए। जालौर और सिरोही के कलेक्टरों ने आज जिले के सभी स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार सिरोही के शिवगंज में कल सर्वाधिक 128 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके साथ ही विभाग ने प्रदेश के पूर्वी हिस्सों के लिए भारी बारिश का अनुमान जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने कोटा, बारां जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा का अनुमान जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, अजमेर, भीलवाड़ा, पाली, झालवाड़ जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।
राज्य में अच्छी बारिश से कई बांध ओवरफ्लो हो गए। सोमवार को ओरा डेम कल देर रात ओवरलफ्लो होकर बहने लगा। इसके अलावा टोंक जिले में हुई बारिश के कारण मोती सागर डेम से पानी ओवर फ्लो होकर बहने लगा। सोमवार को बीसलपुर बांध का गेज बढ़कर 313.42 आरएल मीटर ऊपर चला गया है। उधर हिमाचल में तेज बारिश के कारण घग्घर नदी का जलस्तर बढ़ गया। इसे देखते हुए पानी छोड़ना शुरू कर दिया। जो आज हनुमानगढ़ पहुंचेगा।
सोमवार को इन जिलों में हुई बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार सोमवार को अजमेर 74.9 मिमी, अलवर में 92.0 मिमी, जयपुर में 62.6 मिमी, सीकर में 43.0 मिमी, उदयपुर के डबोक में 35.4 मिमी, सिरोही में 126.5 मिमी बारिश रिकाॅर्ड की गई।