Monsoon Update: पूरे राजस्थान में एक बार फिर मानसून एक्टिव हो चुका है। रविवार शाम प्रदेश के पूर्वी जिलों में अच्छी बारिश हुई। मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले 3-4 दिनों तक अच्छी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं उधर हनुमानगढ़ जिले की घग्घर नदी में पानी की लगातार आवक हो रही है। जिससे प्रशासन ने नदी के आस-पास के क्षेत्रों को खाली कराने के साथ ही अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने जारी किया अपडेट
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बारां, कोटा, बूंदी, टोंक, सवाईमाधोपुर, करौली, धौलपुर, दौसा, जयपुर, भरतपुर, अलवर, सीकर, झुंझुनूं, चूरू, अजमेर, नागौर में हल्की वर्षा की संभावना जताई है।
रविवार को इन जिलों में हुई बारिश
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार रविवार को भीलवाड़ा में 13.0 मिमी,जयपुर के वनस्थली में 18.8 मिमी, अलवर में 4.2 मिमी, जयपुर में 37.9 मिमी, सीकर के पिलानी में 66.3 मिमी, सीकर में 51.0 मिमी, कोटा में 35.3 मिमी, अंता बारां में 40.5 मिमी, चूरू में 14.3 मिमी, गंगानगर में 23.4 मिमी बारिश रिकाॅर्ड की गई। वहीं टाेंक में अत्यधिक बारिश के कारण बीसलपुर बांध का गेज 313.50 पर पहुंच गया। रविवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश जयपुर के चैमूं में 144 मिमी रिकाॅर्ड की गई।
हनुमानगढ़ में बढ़ा घग्घर का जलस्तर
इधर हनुमानगढ़ के घग्घर नदी में पानी की आवक लगातार बनी हुई है। शनिवार तक ओटू हेड से 25 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था जिसे बढ़ाकर अब 26 हजार कर दिया गया है। वहींए प्रशासन ने हनुमानगढ़ में बाढ़ की स्थिति को कंट्रोल करने के लिए घग्घर के पानी को इंदिरा गांधी नगर परियोजना में डायवर्ट करना शुरू कर दिया है। वहीं प्रदेश के मानसून मीटर की बात करें तो अब तक पूरे प्रदेश में सामान्य से 111 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है।