---विज्ञापन---

‘बिश्नोई महासभा के प्रधान की सेक्स पावर कमजोर, रेप क्या करेंगे,’ वकील ने कोर्ट में दी दलीलें, आज फिर सुनवाई

Vishnoi Sabha Leader Misdeed Case: अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के प्रधान देवेंद्र बूड़िया ने हिसार कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है। जानकारी के अनुसार उन पर एक युवती ने दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। मामले में आज फिर सुनवाई होगी।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Feb 5, 2025 09:42
Share :
Vishnoi Mahasabha Chief Devender Boodia
Vishnoi Mahasabha Chief Devender Boodia

Vishnoi Mahasabha Chief Devender Boodia: अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के प्रधान देवेंद्र बूड़िया पर रेप का मामला दर्ज होने के बाद उन्होंने कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की है। उन्होंने हिसार कोर्ट में अपने वकील के जरिए अपनी बात पहुंचाई है। उनके वकील ने कोर्ट में बताया कि रेप के आरोप राजनीति से प्रेरित हैं झूठे हैं। मामले में आज कोर्ट में फिर सुनवाई होगी।

बूड़िया के वकील ने तर्क दिया कि वह ठीक से खड़े नहीं हो सकते। उनके हाथ-पैर कांपते हैं, सेक्स पावर भी कमजोर है। कोर्ट चाहे तो उसकी सेक्स पावर टेस्ट करवा सकता है। वकील ने बताया कि रेप पीड़िता के आरोप झूठे हैं। समाज की इंटरनल पाॅलिटिक्स के शिकार हैं। महासभा के प्रधान रहते हुए बूड़िया ने कुलदीप विश्नोई को संरक्षक पद से हटा दिया था। इसकी दुश्मनी निकाली जा रही है।

---विज्ञापन---

वकील ने दिए ये तर्क

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार वकील ने बताया कि रेप केस मामले में जिन जगहों का नाम लिया गया है, वहां के एंट्री रजिस्टर चेक किए जा सकते हैं। जयपुर में जिस फ्लैट का जिक्र है, वह समाज की धर्मशाला है। वकील ने तर्क देते हुए कहा कि बूड़िया 2011 से पार्किंसन की बीमारी है। उनके हाथ-पांव कांपते हैं। ठीक से खड़े नहीं हो सकते। उनकी सेक्स पावर कमजोर है, गुरुग्राम में उनका इलाज चल रहा है। कोर्ट चाहे तो सेक्स पावर टेस्ट करवा सकता है।

ये भी पढ़ेंः राजस्थान में क्यों पेश किया गया नया धर्मांतरण विधेयक? कानून मंत्री ने बताई ये वजह

---विज्ञापन---

बता दें एक युवती ने मंडी आदमपुर थाने में मामला दर्ज करवाया। जिसमें उसने 2022 में विदेश जाने की बात घरवालो को बताई। 2023 में उसके पिता ने बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया से मिलवाया। बूड़िया ने उसे भरोसा दिलाया कि वह उसे चंडीगढ़ में आइलेट्टस का कोर्स कराने में मदद करेगा।

युवती ने लगाया ये आरोप

युवती ने आरोप लगाया कि फरवरी 2024 में बूड़िया ने चंडीगढ़ के होटल में नशे में रेप किया और वीडियो बनाया। विरोध करने पर उसे वेश्यावृति के केस में फंसाने की धमकी दी। युवती ने बताया कि जून 2024 उसे जयपुर बुलाया और पीजी में ठहराया। 2024 में वह अपने पीए के जरिए उसे सिविल लाइंस स्थित फ्लैट ले गए उसके साथ रेप किया।

ये भी पढ़ेंः चक्कर आए, उल्टियां लगीं, बेहोश हो गए; उदयपुर में Food Poisoning से 200 से ज्यादा लोगों की तबीयत बिगड़ी

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Feb 05, 2025 09:42 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें