---विज्ञापन---

राजस्थान

Video: कोटा में राहुल गांधी से मिलने जा रहे किसानों पर लाठीचार्ज, कई घायल

Rajasthan: कोटा में मंगलवार को राहुल गांधी को ज्ञापन देने जा रहे बीजेपी किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने जमकर लाठीयां भांजी। बताया जा रहा है कि लाठीचार्ज में बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं। दरअसल, पूर्व विधायक हीरालाल नागर की अगुवाई में बीजेपी कार्यकर्ता कर्ज माफी की मांग पर प्रदर्शन कर रहे […]

Author Published By : Amit Kasana Updated: Dec 7, 2022 13:46
किसानों पर लाठीचार्ज करते पुलिसकर्मी

Rajasthan: कोटा में मंगलवार को राहुल गांधी को ज्ञापन देने जा रहे बीजेपी किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने जमकर लाठीयां भांजी। बताया जा रहा है कि लाठीचार्ज में बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं। दरअसल, पूर्व विधायक हीरालाल नागर की अगुवाई में बीजेपी कार्यकर्ता कर्ज माफी की मांग पर प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शनकारी कनवास चौराहे पर एकत्रित हुए थे।

और पढ़िएParliament Winter Session: शीतकालीन सत्र का आज पहला दिन, PM मोदी मीडिया से हो सकते हैं रूबरू

---विज्ञापन---

और पढ़िए Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा का आज 91वां दिन, राहुल गांधी ने राजस्थान के सांगोद गांव से शुरू की यात्रा

प्रदर्शनकारी कांग्रेस व राहुल गांधी के विरोध में नारेबाजी करने लगे। पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को पहले समझाया और वहां से पीछे हटने का आग्रह किया। जब कार्यकर्ता नहीं मानें तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया। जानकारी के मुताबिक बीजेपी कार्यकर्ता राहुल गांधी को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपने जाने देना चाहते थे। बता दें राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में है।

प्रदर्शनकारी किसानों के मुताबिक पिछले राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने 10 दिन में किसानों की कर्ज माफी का वादा किया था। लेकिन अभी तक किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ है। किसानों का आरोप है कि की कई बार आग्रह के बाद भी राज्य सरकार उनकी मांग पूरा नहीं कर रही है। जिससे गुस्साए किसानों ने प्रदर्शन किया। लेकिन पुलिस ने उन्हें कांग्रेस नेता से मिलने नहीं दिया।

और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Dec 06, 2022 09:51 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.