Upen Yadav: राजस्थान सरकार के खिलाफ बेरोजगार युवा लामबंद हो रहे है। बजट में नई भर्तियों का ऐलान नहीं होने से नाराज बेरोजगार 15 फरवरी से सरकार के खिलाफ धरने पर बैठेंगे। बता दें कि इससे पहले जयपुर में राजस्थान एकीकृत बेरोजगार संघ के नेतृत्व में बेरोजगारों ने परसादी लाल मीणा के घर का घेराव किया था।
सरकार के लिए बना सिरदर्द
राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है। उससे पहले सरकार ने अपने अंतिम बजट में समाज के सभी वर्गों को साधने की कोशिश की थी। लेकिन बेरोजगार युवाओं का प्रदर्शन सरकार के लिए सिरदर्द बना हुआ है।
राजस्थान एकीकृत बेरोजगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि सीएम ने युवाओं से रोजगार देने का वादा किया था। लेकिन बजट में युवाओं के लिए एक भी नौकरी देने का ऐलान नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि जब तक सीएम नई भर्तियों का ऐलान नहीं करेंगे मैं अन्न ग्रहण नहीं करूंगा।
15 फरवरी को शहीद स्मारक जयपुर में नई भर्तियों की घोषणा करवाने को लेकर होने वाले आंदोलन तथा युवा बेरोजगारों के अन्य मांगों को लेकर कल रात 8 बजे फेसबुक पेज- https://t.co/IYt3RMmPiR
और यूट्यूब चैनल – https://t.co/VeTKKBdCBA
पर युवा तक कार्यक्रम के तहत लाइव रहूंगा ll— Upen Yadav (मोदी का परिवार) (@TheUpenYadav) February 12, 2023
खाली पड़े पदों पर जल्द भर्ती निकाले सरकार
उपेन यादव ने कहा कि सरकार 3 लाख से ज्यादा खाली पड़े पदों पर भर्ती निकालने की घोषणा करें। उन्होंने कहा कि सरकार ने पेपर लीक को लेकर जो एसटीएफ बनाने की घोषणा की है वो एसओजी की निगरानी में काम करेगी। ऐसे में पेपर लीक के खिलाफ ठोस कदम उठाना होगा। तभी नकल माफिया पर अंकुश लग पाएगा।
और पढ़िए –Uttarakhand: कंपनी ट्रिप पर तुर्की गए कोटद्वार के शख्स का शव होटल के मलबे में मिला, सदमे में परिवार
बजट में नहीं की गई नई घोषणा
बता दें कि इस बार के बजट में नई नौकरियों को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है। इसे लेकर राज्य के युवाओं में भारी आक्रोश है। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द से जल्द नई नौकरियों की घोषणा करें, अन्यथा चुनावों में वोट की चोट झेलने को तैयार रहे।
और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By