Upen Yadav: राजस्थान के जयपुर में शहीद स्मारक पर विभिन्न मांगों को लेकर उपेन यादव का धरना जारी है। शहीद स्मारक पर धरना देते हुए उन्होंने मीडिया से कहा कि अभी तो बेरोजगारों के लिए अन्न त्यागा है जरूरत पड़ी तो देह भी त्याग दूंगा। उपेन यादव ने कहा कि वह भूखे-प्यासे ही धरना दे रहे हैं। उपेन यादव ने कहा कि सीएम गहलोत भर्तियों के संबंध में जल्द से जल्द घोषणा करें।
इससे पहले बुधवार को प्रदर्शन के बाद 5 सदस्य प्रतिनिधिमंडल की उपेन यादव के नेतृत्व में सीएमओ में अधिकारियों से मुलाकात हुई। वार्ता में इस बात पर सहमति बनी की सरकार द्वारा जल्द ही नई भर्तियों की घोषणा की जाएगी। इसके लिए अधिकारियों ने उपेन यादव को आश्वासन भी दिया है।
10 फरवरी से त्याग रखा है अन्न
उपेन के धरने को लेकर बुधवार को सचिवालय में अधिकारियों के बीच काफी गहमागहमी दिखी। बता दें कि उपेन यादव ने 10 फरवरी से अन्न त्याग रखा है। उपेन यादव की मांग है कि सीएम नई भर्तियों की घोषणा करें। इससे पहले भी उपेन यादव कांग्रेस सरकार के खिलाफ अजमेर और जयपुर में धरना दे चुके हैं।
थानेदार को निलंबित करने की मांग
उपेन यादव ने अजमेर के सिविल लाइन थाना इंचार्ज दलवीर फौजदार को निलंबित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि आरपीएससी कार्यालय के बाहर शांतिपूर्वक धरना दे रहे बेरोजगार युवाओं पर लाठीचार्ज किया गया था। उपेन ने कहा कि नई भर्तियों की घोषणा और सिविल लाइन थानेदार के निलंबित होने तक अन्न त्याग जारी रहेगा।
पेपर लीक के खिलाफ उठाना होगा ठोस कदम
उपेन यादव ने कहा कि सरकार 3 लाख से ज्यादा खाली पड़े पदों पर भर्ती निकालने की घोषणा करें। उन्होंने कहा कि सरकार ने पेपर लीक को लेकर जो एसटीएफ बनाने की घोषणा की है वो एसओजी की निगरानी में काम करेगी। ऐसे में पेपर लीक के खिलाफ ठोस कदम उठाना होगा। तभी नकल माफिया पर अंकुश लग पाएगा।