Rajsamand News: राजस्थान के राजसमंद के रीको एरिया के आसपास के इलाकों में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. बता दें कि रिको में स्थित कई फैक्ट्री में कई बार संदिग्ध लोगों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है. वही मौका पाकर कई फैक्ट्री में वारदाते भी कर चुके हैं. लेकिन पुलिस द्वारा इन पर कोई भी सख्त कार्रवाई नहीं किए जाने से ये वारदात में बढ़ती जा रही है. जिससे लोगों में भय और आक्रोश है.
लोगों में आक्रोस
राजस्थान के राजसमंद के रीको एरिया के आसपास के चोरी की घटना लगातार बढ़ती जा रही है. रिको में स्थित कई फैक्ट्री में कई बार संदिग्ध लोगों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है. चोर मौका पाकर कई फैक्ट्री में चोरी की घटना को अंजाम भी दे चुके है. चोरी की शिकायत के बाद भी चोरी की घटनाओं पर लगाम नहीं लग सकी. लोगों का आरोप है पुलिस द्वारा उचित कार्यवाई ना करने के कारण घटनाएं बढ़ती रही है. जिसके कारण लोगों में आक्रोश है.
पुलिस से की शिकायत
रीको एरिया के आसपास के इलाकों खास करके हाउसिंग बोर्ड, गणेश नगर, गोवर्धन बिहार, द्वारका नगर सहित आसपास के इलाके शामिल है. रीको की एक फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी कैमरे में आधा दर्जन चोरों की तस्वीरें कैद हुई है. जिनके संबंध में फैक्ट्री मालिक ने कांकरोली थाना पुलिस को लिखित शिकायत दी है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स का गठन, नशे के कारोबार पर लगेगी नकेल










