राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का समापन समारोह सोमवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में उत्साह और उमंग के साथ सम्पन्न हुआ. इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने युवाओं को प्रदेश का भविष्य बताते हुए कहा कि युवाओं की ऊर्जा, उत्साह और प्रतिभा ही विकसित राजस्थान की सबसे बड़ी ताकत है. राज्य सरकार शिक्षा, कौशल, रोजगार, उद्यमिता और नवाचार के माध्यम से युवाओं को सशक्त बनाने के लिए लगातार कार्य कर रही है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय युवा दिवस केवल एक तिथि नहीं, बल्कि युवा शक्ति को नमन करने का दिवस है. ‘विकसित भारत, विकसित राजस्थान’ के संकल्प को साकार करने की दिशा में राज्य स्तरीय युवा महोत्सव एक महत्वपूर्ण कदम है.

उन्होंने स्वामी विवेकानंद के विचारों का उल्लेख करते हुए कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘विकसित भारत 2047’ का सपना साकार किया जा रहा है, जिसमें युवाओं की निर्णायक भूमिका होगी.
समारोह में मुख्यमंत्री ने युवाओं को कई बड़ी सौगातें दीं. उन्होंने नवीन राजस्थान युवा नीति-2026 और राजस्थान रोजगार नीति-2026 जारी की. इसके साथ ही लगभग एक लाख पदों पर भर्ती के लिए भर्ती परीक्षा कैलेंडर-2026 का विमोचन किया गया, जिससे युवाओं को परीक्षा की तैयारी में स्पष्ट दिशा मिलेगी.
मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार अब तक 351 परीक्षाएं पारदर्शिता के साथ सफलतापूर्वक आयोजित कर चुकी है और पेपर लीक जैसी समस्याओं पर सख्ती से रोक लगाई गई है.
मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना का भी शुभारंभ किया, जिसके तहत 1 लाख युवाओं को ब्याज मुक्त ऋण देकर सूक्ष्म उद्यमी के रूप में तैयार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि बीते दो वर्षों में एक लाख से अधिक सरकारी नौकरियां दी जा चुकी हैं और निजी क्षेत्र में भी लाखों रोजगार के अवसर सृजित किए गए हैं.
खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स, टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम और स्पोर्ट्स लाइफ इंश्योरेंस स्कीम जैसी योजनाएं शुरू की हैं. समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवाओं को यूथ आइकॉन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
खेल एवं युवा मामलात मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि राज्य सरकार की नीतियों के कारण राजस्थान में स्टार्टअप संस्कृति तेजी से मजबूत हो रही है और हजारों युवा आत्मनिर्भर बन रहे हैं.










