Jaipur News: राजधानी जयपुर (Jaipur) में एक टीचर ने होमवर्क नहीं करने पर एक बच्चे को बुरी तरह पीटा। इस दौरान डंडा उसकी आंख में लग गया और बच्चा घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया। दो बार आंख की सर्जरी होने के बाद भी उसे दिखाई नहीं दे रहा। घटना 3 नवंबर 2022 की है।
और पढ़िए –JLF 2023: जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में विज्ञान, तकनीक और एआई पर होगी चर्चा
बचने की कोशिश में डंडा आंख पर लगा
पुलिस के अनुसार मोहम्मद नावेद का आठ साल का बेटा अली फजल लिटिल डायमंड एकेडमी (Little Diamond Academy) में पढ़ाई करता है। तीन नवंबर को उसका होमवर्क (Homework) पूरा नहीं था। इसे लेकर टीचर आयशा ने उसकी पिटाई कर दी। पिटाई के दौरान बचने की कोशिश में टीचर का डंडा उसकी आंख में लग गया। इसके बाद बच्चे के माता-पिता को इसकी सूचना दी गई।
टीचर बोली खेलते समय लगी चोट
अली के पिता ने बताया कि स्कूल से उनके पास कॉल आया, उन्हें बताया गया कि आपके बेटे की तबीयत खराब हो गई है। जब वे स्कूल पहुंचे तो देखा कि उसकी आंख पर सूजन थी। स्कूल वालों ने बताया कि खेलते हुए उसे चोट लग गई है। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टराें ने बताया कि उसकी आंख के अंदर चोट आई है।
आंख के अंदर आए 12 टांके
बच्चे के पिता ने बताया कि आंख के अंदर 12 टांके आए हैं। इसके बाद भी वह देख नहीं पा रहा है। इस कारण वह स्कूल भी नहीं जा पा रहा है, उसकी पढ़ाई छूट गई है। फरवरी में उसकी आंख की एक और सर्जरी होनी है। इसके बाद भी उसकी आंख की रोशनी आएगी या नहीं यह कंफर्म नहीं है। बच्चे और उसके परिजनों ने टीचर आयशा पर मारपीट के आरोप लगाए हैं। जयसिंहपुरा थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By