Sudan Civil War: सूडान में चल रहे गृहयुद्ध के बीच वहां फंसे हुए भारतीयों को निकालने के लिए भारतीय दूतावास ने अपने प्रयास तेज कर दिए हैं। विदेश मंत्रालय के मुताबिक भारतीय नागरिकों का एक दल रविवार को खार्तूम से पोर्ट ऑफ सूडान बदंरगाह के लिए रवाना हुआ। वहां से उन्हें एयरलिफ्ट कर भारत लाया जाएगा। इस दल में राजस्थान के 40 नागरिक भी शामिल हैं।
गृहयुद्ध में अब तक 400 की मौत
बता दें कि सूडान में 15 अप्रैल से सेना और अर्द्धसैनिकों बलों के बीच गृहयुद्ध चल रहा है। इस युद्ध में अब तक 400 लोगों की मौत हो चुकी है। सूडान में सेना प्रमुख जनरल अब्देल फत्ताह अल बुरहान और अर्द्धसैनिक बलों के प्रमुख जनरल मोहम्मद दगालों के बीच वर्चस्व की जंग जारी है।
सीकर सांसद ने विदेश मंत्री को लगाई थी मदद की गुहार
फंसे हुए राजस्थानी नागरिकों के परिजनों ने बताया कि पूरे परिवार को चिंता थी कि अपनों की वापसी कब तक होगी। लेकिन रविवार शाम को जैसे ही एयरलिफ्ट की सूचना मिली तो पूरे परिवारों में खुशी का माहौल है। बता दें कि सीकर सांसद ने इस संबंध में विदेश मंत्री को पत्र लिखकर पीड़ितों की वतन वापसी कराने के लिए विशेष अभियान शुरू करने के संबंध में पत्र लिखा था।
सीएम गहलोत ने संभाला मोर्चा
इधर इस मामले में राजस्थान सरकार भी सक्रिय हो गई है। इसका जिम्मा सीएम गहलोत ने राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव को दिया है। आयुक्त ने बताया कि सभी जिलों के कलेक्टरों को सूची बनाकर भेजने के निर्देश दिए हैं।