Kota: आईआईटी की तैयारी करने कोटा आए रामपुर के एक छात्र ने शुक्रवार रात फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। मृतक छात्र कोटा के महावीर नगर इलाके में किराए के कमरे में रहता था। शनिवार सुबह जब उसका दोस्त कमरे पर पहुंचा तो घटना का पता चला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र को फंदे से उतारा और हाॅस्पिटल पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गई।
दो महीने पहले आया था कोटा
महावीर नगर थाना पुलिस के अनुसार मृतक छात्र बहादुर सिंह उत्तरप्रदेश के रामपुर का रहने वाला था। आईआईटी की तैयारी करने के लिए 2 महीने पहले ही कोटा आया था। छात्र के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। परिजनों के पहुंचने पर ही छात्र का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। वहीं पुलिस ने बताया कि छात्र के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। ऐसे में प्रारंभिक तौर पर सुसाइड के कारणों का पता नहीं लग सका है।
मकान मालिक ने पुलिस को दी सूचना
मृतक बहादुर के साथ रहने वाले अर्पित ने बताया कि वह और बहादुर रोज शाम लाइब्रेरी में जाकर पढ़ाई करते थे। शुक्रवार शाम उसने लाइब्रेरी जाने से मना कर दिया। इसके बाद जब वह सुबह लौटकर आया तो उसने दरवाजा नहीं खोला। उसने इसकी सूचना मकान मालिक को दी। मकान मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी।