---विज्ञापन---

Sriganganagar News: पाकिस्तान की ओर से आए ड्रोन को बीएसएफ ने फायरिेंग कर खदेड़ा, सर्च अभियान जारी

Sriganganagar News: श्रीगंगानगर के अनुपगढ़ सेक्टर में भारत-पाक सीमा पर मंगलवार रात एक बार फिर ड्रोन के जरिए मादक पदार्थों की तस्करी की कोशिश की गई। लेकिन बीएसएफ के सजग जवानों ने 48 राउंड फायर कर ड्रोन को खदेड़ दिया। रात से बीएसएफ और पुलिस की संयुक्त टीमें सर्च अभियान चला रही है। बीएसएफ के सूत्रों […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: May 31, 2023 08:07
Share :
Sriganganagar News

Sriganganagar News: श्रीगंगानगर के अनुपगढ़ सेक्टर में भारत-पाक सीमा पर मंगलवार रात एक बार फिर ड्रोन के जरिए मादक पदार्थों की तस्करी की कोशिश की गई। लेकिन बीएसएफ के सजग जवानों ने 48 राउंड फायर कर ड्रोन को खदेड़ दिया। रात से बीएसएफ और पुलिस की संयुक्त टीमें सर्च अभियान चला रही है। बीएसएफ के सूत्रों की मानें तो ड्रोन बिना किसी सामान को गिराए वापस पाकिस्तान की ओर लौट गया।

बीएसएफ से मिली जानकारी के अनुसार अनुपगढ़ सेक्टर में सोमवार रात जवानों की एक टुकड़ी सीमा पर गश्त कर रही थी। इस दौरान पाकिस्तान की ओर से एक ड्रोन भारतीय सीमा में प्रवेश करता दिखा। इसके बाद जवानों ने उस पर फायरिंग कर दी। जानकारी के अनुसार जवानों ने कुल 48 राउंड फायर किए। इस घटना के बाद पुलिस और बीएसएफ की ओर से संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है। हालांकि बीएसएफ के सूत्रों की मानें तो ड्रोन अपने उद्देश्य में सफल नहीं हो सका।

---विज्ञापन---

HISTORY

Written By

Rakesh Choudhary

First published on: May 31, 2023 08:07 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें