---विज्ञापन---

टक्कर के बाद ट्रक बना कोयले की ‘धधकती भट्टी’, 2 लोग स्वाहा

Sirohi Road Accident Driver Helper Burnt After Collision:  राजस्थान के सिरोही से दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां दो लोगों की कोयले से जलकर मौत हो गई।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Oct 30, 2023 14:37
Share :
Sirohi Road Accident Driver Helper Burnt After Collision
Sirohi Road Accident Driver Helper Burnt After Collision (Pic Credit- Google)

Sirohi Road Accident Driver Helper Burnt After Collision:  राजस्थान के सिरोही से दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां दो लोगों की कोयले से जलकर मौत हो गई। जब तक उनको मदद मिलती वे जलकर राख हो चुके थे। पुलिस फिलहाल उनकी पहचान में जुटी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के कंकाल जब्त कर मोर्चरी में रखवाए हैं। घटना सिरोही के सदर थाना इलाके की है।

हाइवे पर टक्कर के बाद ट्रेलर में लगी आग

जानकारी के अनुसार सदर थाना इलाके के कृष्णगंज से होकर गुजरने वाले दिल्ली-कांडला मेगा हाइवे पर देर रात दो ट्रेलर टकरा गए। एक में कोयला भरा था तो दूसरे में केमिकल के बैग थे। टक्कर के बाद एक ट्रेलर का टैंक फट गया। इससे केबिन तुरंत आग की चपेट में आ गया। घटना के बाद आग दूसरे ट्रेलर तक पहुंचती इससे पहले चालक और उसके साथ मौजूद एक व्यक्ति नीचे कूद गए।

जलकर कंकाल बने दोनों युवक

जिस ट्रेलर में आग लगी उसमें कोयला भरा था। देखते ही देखते कोयला जलने लगा। जलते हुए कोयल की चपेट में ट्रेलर सवार चालक और एक अन्य युवक आ गए। मौके पर पहुंचे लोग जब तक दोनों को बाहर निकालते दोनों कंकाल हो चुके थे। पुलिस चेसिस नंबर के आधार पर ट्रेलर के मालिक तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। पुलिस के अनुसार जलकर कंकाल बने दोनों युवको की शिनाख्त के प्रयास जारी है।

First published on: Oct 30, 2023 02:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें