राजस्थान के सीकर से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, यहां एक ही परिवार के 5 लोगों ने आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि महिला ने अपने चार बच्चों संग जान दे दी है. शुरूआती जानकारी के अनुसार, महिला अपने पति से अलग रही रही थी. पालवास रोड के अनिरुद्ध रेजिडेंसी का ये मामला है. सदर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
पुलिस के अनुसार, 34 वर्षीय महिला ने 2019 में अपने पहले पति को तलाक दे दिया था और 2020 में दूसरे व्यक्ति से शादी कर ली थी. अपने दूसरे पति के साथ विवाद के बाद वह अपने चार बच्चों के साथ अलग रह रही थी. दो बेटियां, जिनकी उम्र 18 और 13 वर्ष है और दो बेटे जिनकी उम्र 5 और 3 वर्ष है. बड़ी बेटी और बेटा उसकी पहली शादी से थे, जबकि छोटे दो बच्चे उसकी दूसरी शादी से थे.
सड़ी-गली अवस्था में मिले शव
बताया जा रहा है कि फ्लैट से बदबू आने पर उनके पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. शव सड़ी-गली अवस्था में थे और पुलिस का मानना है कि फ्लैट लगभग एक हफ्ते से बंद था. बताया जा रहा है कि महिला ने अपने बच्चों के साथ आठ पैकेट जहर खाई, जिससे सभी की जान चली गई.
पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) सुरेश शर्मा ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, ‘हमें अनिरुद्ध रेजीडेंसी से शिकायत मिली थी कि एक फ्लैट कई दिनों से बंद है और अंदर से बदबू आ रही है. हमने जांच की और परिवार के पांच सदस्यों के शव मिले. नमूने एकत्र करने के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है, आगे की जांच जारी है.’
यह भी पढ़ें: राजस्थान के अलवर से गिरफ्तार पाकिस्तानी जासूस, ISI से था संपर्क
दूसरी घटना जयपुर के करणी विहार थाना क्षेत्र में हुई, जहां एक 63 साल सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारी, उनकी 58 वर्षीय पत्नी और उनका 32 साल का बैंक अधिकारी बेटा अपने फ्लैट में मृत पाए गए. दोपहर तक परिवार द्वारा कोई प्रतिक्रिया न मिलने और दरवाजा न खोलने पर उनके मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस पहुंची तो सभी मृत पाए गए. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.










