---विज्ञापन---

राजस्थान

‘साधु के उतारे कपड़े, बेल्ट से पीटा’, राजस्थान के अलवर से आया चौंकाने वाला वीडियो

Alwar Sadhu Assault Video: राजस्थान में एक साधु के साथ मारपीट की गई है, जिसका वीडियो सामने आया है। साधु पर 2 युवकों के साथ आपत्तिजनक हरकतें करने का आरोप लगा है। इसलिए भीड़ ने उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Author Written By: kj.srivatsan Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Aug 29, 2025 13:18
Sadhu Assault | Alwar | Rajasthan
भीड़ ने साधु को करीब 10 मिनट तक घेरकर रखा।

Sadhu Assault Video: राजस्थान के अलवर जिले से एक साधु को कपड़े उतारकर बेल्ट से पीटने का वीडियो आया है। भीड़ ने साधु के साथ गाली गलौज की। उसके बाल खींचे और धक्के मारे। युवकों ने साधु को बेल्ट से पीटा। युवक करीब 10 मिनट तक उसे घेरकर मारपीट करते रहे। उसके सिर और पीठ पर चोटे लगी हैं। साधु पर 2 युवकों के साथ आपत्तिजनक हरकतें करने का आरोप लगा है। अलवर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने मामले की पुष्टि की है।

अलवर पुलिस ने दर्ज किया केस

अलवर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि साधु का नाम भंवरानंद है और वह टहला क्षेत्र के बलदेवगढ़ आश्रम में रहता है। लोगों की शिकायत पर उसके खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। पीड़ितों में एक युवक नाबालिग है। टहला थाने में केस दर्ज हुआ और CO राजगढ़ को केस की जांच सौंपी गई है। पूछताछ करने पर पता चला कि साधु ने एक युवक के साथ आपत्तिजनक हरकतें की। नाबालिग के साथ हरकतें करने की कोशिश की थी।

पांडूपोल मेले में आया था साधु

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, साधु भंवरानंद अलवर में लगे पांडूपोल मेले में आया था। गुरुवार दोपहर की बात है। पांडूपोल मेले घूमने आए 2 युवक साधु से आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे। एक युवक की उम्र 17 साल और दूसरे की 22 साल है। साधू उन्हें आशीर्वाद देने के बहाने अपनी बातों में बहला-फुसलाकर आश्रम के पास वाले जंगल में लगा गया। साधु ने उन्हें गलत तरीके से हाथ लगाना शुरू कर दिया। वह आपत्तिजनक हरकतें करने लगा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘थप्पड़ मारे और लात-घूंसों से पीटा’, सैन्य अधिकारी के खिलाफ क्या बोला स्पाइसजेट का घायल कर्मचारी?

लोगों ने मेले में जाकर दबोचा

शिकायत में बताया गया कि युवकों ने विरोध किया तो साधु कुटिया में चला गया। युवकों ने घर आकर अपने परिजनों को बताया और अकबरपुर थाना पुलिस को मामले की शिकायत दी। वहीं घटना के बारे में लोगों को पता चला तो वे भड़क गए तो उन्होंने मेले में जाकर साधु को घेर लिया और मालाखेड़ा लाकर उसके साथ मारपीट की। मारपीट करते हुए का वीडियो भी बनाया। लोगों ने साधु पर अपनी भड़ास जमकर निकाली और पुलिस से साधु को गिरफ्तार करने की मांग की।

First published on: Aug 29, 2025 12:49 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.