Jaipur News: राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में सोमवार को जयपुर में डाॅक्टर्स ने कार्य बहिष्कार किया। इधर जयपुर के डाॅक्टर्स के समर्थन में आज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने भी देशव्यापी बंद का आह्वान किया है। जयपुर में सैकड़ों की संख्या में डाॅक्टर्स ने पैदल मार्च निकाला।
डाॅक्टर्स ने निकाला पैदल मार्च
डाॅक्टरों का पैदल मार्च 11 बजे के करीब एसएमएस मेडिकल काॅलेज से शुरू होकर गोखले हाॅस्टल मार्ग, सूचना केंद्र टाेंक रोड़, महारानी काॅलेज तिराहा, राजपूत सभा भवन, पांच बत्ती, एमआई रोड़ होते हुए मेडिकल काॅलेज के सामने पहुंचा।
मरीजों को हो रही परेशानी
इससे पहले रविवार को मुख्य सचिव उषा शर्मा के साथ डाॅक्टरों की वार्ता असफल हो गई। वार्ता के दौरान डाॅक्टर्स बिल वापस लेने की मांग पर अड़े रहे। आज देशव्यापी कार्य बहिष्कार के चलते लोगों को इलाज नहीं मिल पा रहा है और लोग भटक रहे हैं। इसके साथ ही जयपुर समेत दूसरे शहरों में रेजिडेट्स डाॅक्टर्स आज हड़ताल पर है।
पिछले 7 दिन से ज्यादा समय से रेजिडेंट्स के हड़ताल पर रहने के कारण जयपुर के एसएमएस समेत दूसरे हाॅस्पिटलों में मरीजों की परेशानी बढ़ती जा रही है।
21 मार्च को पारित हुआ था बिल
बता दें कि सरकार ने 21 मार्च को विधानसभा में विपक्ष के विरोध के बीच राइट टू हेल्थ बिल पास करा लिया था। बिल के पारित होने के साथ ही राजस्थान देश का ऐसा पहला राज्य बन गया था जहां राइट टू हेल्थ बिल पारित हुआ है। इमरजेंसी की हालत में प्राइवेट हाॅस्पिटल को भी फ्री इलाज करना होगा।