Raju Thehat Murder: राजस्थान के सीकर जिले में बीते शनिवार को गैंगस्टर राजू ठेहट की दिनदहाड़े हत्या कर दी गयी थी। इस गैंगवार में सीकर की एक कोचिंग में बेटी का एडमिशन करवाने आये नागौर निवासी ताराचंद की भी मौत हो गयी थी। इसके बाद नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल और लाडनूं विधायक कई मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।
सरकार ने प्रदर्शनकारियों की सभी मांगे मानी
बता दें हत्याकांड के बाद उपजा आंदोलन रविवार देर रात थम गया। मिली जानकारी के मुताबिक अपनी मांगों को लेकर मृतक राजू ठेहट के समर्थकों और मृतक ताराचंद कड़वासरा के परिजनों की मांगों पर प्रशासन की सहमति बन गई है। हनुमान बेनीवाल और मुकेश भाकर ने ट्वीट के माध्यम से समझौते की जानकारी दी। सांसद हनुमान बेनीवाल और मुकेश भाकर की देर रात प्रशासन के साथ वार्ता सफल रही। सरकार ने प्रदर्शनकारियों की सभी मांगे मान ली है।
Sikar shootout | Supporters of deceased Raju Thet and families of the deceased staged a demonstration in Sikar yesterday regarding their demands into the matter. RLP MP Hanuman Beniwal and BJP MP Swami Sumedhanand were also present. #Rajasthan pic.twitter.com/yvpMW5ECMR
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) December 5, 2022
---विज्ञापन---
5 लाख की सहायता, मेडिकल की पढ़ाई फ्री
जानकारी के मुताबिक सरकार की ओर से ताराचंद (मृतक) की बेटी को निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी। वहीं शोक संतृप्त परिवार को 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता भी दी जाएगी। सीकर प्रशासन की से देर रात कई दौर की वार्ता के बाद सोमवार को दोनों शवो का अंतिम संस्कार किया जाएगा। वहीं राजू ठेहट के परिवार और गवाहों को पुलिस सुरक्षा मुहैया करवाएगी। वहीं सीकर प्रशासन की ओर से घायल कैलाश सैनी को फ्री इलाज और 50 हजार की सहायता राशि मिलेगी।
शनिवार सुबह राजू ठेहट की हुई थी हत्या
मालूम हो कि कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट की सीकर में हत्या कर दी गई है। पुलिस ने 4 बदमाशों समेत 5 लोगों को पकड़ लिया था। राजू ठेहट की हत्या के बाद सीकर में तनाव हो गया था। सीकर लगातार दूसरे दिन भी बंद रहा। रोलोपा संयोजक एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीनाल, कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर और राजस्थान विवि के अध्यक्ष निर्मल चौधरी समेत बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतनिधि धरने पर बैठ गए थे। रविवार को आक्रोशित युवकों ने पुलिस के बैरिकेट्स तोड़ दिए थे। सांसद हनुमान बेनीवाल और मुकेश भाकर की देर रात प्रशासन के साथ वार्ता सफल रही।
सभी आरोपी पकड़े
वहीं रविवार सुबह डीजीपी उमेश मिश्रा ने बताया कि राजू ठेहट हत्याकांड के पांचों आरोपी पकड़े गए हैं जिनमें सीकर जिले का रहने वाला मनीष जाट और विक्रम गुर्जर, हरियाणा के भिवानी जिले का रहने वाला सतीश कुम्हार, जतिन मेघवाल और नवीन मेघवाल हैं। सभी आरोपियों के पास से पुलिस ने हथियार और कारतूस जब्त कर लिया है। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्याकांड के पीछे किस गैंग का हाथ है इसकी एंगल पर जांच की जा रही है।