Raju Thehat: राजस्थान के सीकर से आज अलसुबह एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट की घर के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गयी। राजू ठेहट की हत्या करने के लिए जो लोग आए थे वह कोचिंग में पढ़ने वाले लड़कों के यूनिफॉर्म में थे। पहले उन्होंने राजू ठेहट को घर से बाहर बुलाया और फिर उस पर ताबड़तोड़ गोलियों से हमला कर दिया। इस हादसे में राजू ठेहट की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद ठेठ को एसके अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं अस्पताल के सामने परिजन धरने पर बैठ गए हैं और वीर तेजा सेना ने सीकर बंद का एलान कर दिया है। जानकारी के अनुसार, उद्योग नगर थाना क्षेत्र के पिपराली रोड पर गैंगस्टर राजू ठेहट का घर है। आज सुबह राजू ठेहट अपने घर के बाहर निकला था। तभी पहले से घात लगाए बैठे अज्ञात बदमाशों ने उसे गोली मार दी।
बता दें इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेन्स विश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने ली है। गोदारा ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए कहा कि राजू हमारे बड़े भाई आनंदपाल, बलबीर की हत्या में शामिल था, जिसका हमने बदला लिया है। इसके साथ ही उसने कहा कि हमारे और दुश्मनों से जल्द मुलाकात होगी।
इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें एक कोचिंग की यूनिफॉर्म पहने चार हमलावार उस पर फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। आरोपी गोली मारकर एक बार भागते और लौटकर फिर गोलियां मारते दिख रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
राजस्थान में फिर गैंगवार, सीकर में हिस्ट्रीशीटर राजू ठेहट को गोली मारने का वीडियो आया सामने #Sikar pic.twitter.com/PV0YaxIkzR
— Mayank Kasyap (@kasyap_mayank) December 3, 2022
राजू ठेहट हत्याकांड के बारे में पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया, ‘पिपराली रोड स्थित अपने घर के मुख्य द्वार पर राजू ठेहट की गोली मारकर हत्या कर दी गई। एसपी ने बताया कि घटना सुबह करीब सवा दस बजे हुई। इस घटना के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और अपराधियों की तलाशी की जा रही है।
A man called Raju Thet, who has been involved in crime for a long time, sustained bullet injuries. As per the latest info available to me, he died. As per our info & available footage, 4 people were involved in the firing: Kunwar Rastradeep, Sikar SP on shootout in Sikar, Raj pic.twitter.com/KIRf5DSLzB
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) December 3, 2022
गौरतलब है कि राजू ठेठ और आनंदपाल गैंग की लंबे समय से दुश्मनी थी। इससे पहले भी 2014 में राजू ठेठ पर हमला हुआ था, जिसमें वह बच गया था। इसके बाद भी उस पर कई बार हमले के प्रयास हुए। 2017 में आनंदपाल के एनकाउंटर के बाद गैंगवार एकबारगी शांत होती दिखी। पर कुछ महीनों पहले जयपुर में जब आनंदपाल गैंग का मनोज कुमार पकड़ा गया तो उसने फिर राजू ठेठ की हत्या के प्रयास की बात कह गैंगवार की आशंका को बढ़ा दिया था।
Disclaimer: राजू ठेहट की हत्या से जुड़े हुए फोटो, सोशल मीडिया पोस्ट और वायरल वीडियो की News24 पुष्टि नहीं करता है।