---विज्ञापन---

Rajsamand: सूरजकुंड धाम दर्शन कर लौट रहे 50 श्रद्धालु बरसाती नाले में फंसे, गांववालों ने रस्सी बांध किया रेस्क्यू

Rajsamand: प्रदेश में रविवार को दक्षिण पश्चिमी मानसून ने दस्तक दे दी है। इससे प्रदेश दक्षिण पूर्वी हिस्सों में जबरदस्त बारिश हुई। इस दौरान राजसमंद के कुंभलगढ़ क्षेत्र के सूरजकुंड धाम के दर्शन कर लौट रहे 50 श्रद्धालु भारी बारिश में फंस गए। इसके बाद गांव वालों ने रस्सी बांध एक-एक श्रद्धालु को रेस्क्यू किया। दर्शन […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jun 26, 2023 10:59
Share :
Rajsamand, Surajkund Dham Villager Rescue 50 devotees

Rajsamand: प्रदेश में रविवार को दक्षिण पश्चिमी मानसून ने दस्तक दे दी है। इससे प्रदेश दक्षिण पूर्वी हिस्सों में जबरदस्त बारिश हुई। इस दौरान राजसमंद के कुंभलगढ़ क्षेत्र के सूरजकुंड धाम के दर्शन कर लौट रहे 50 श्रद्धालु भारी बारिश में फंस गए। इसके बाद गांव वालों ने रस्सी बांध एक-एक श्रद्धालु को रेस्क्यू किया।

दर्शन कर लौटते समय हुआ हादसा

प्रदेश में मानसून की दस्तक के साथ ही भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है। रविवार दोपहर करीब 2 बजे उदयपुर से 50 श्रद्धालुओं का एक जत्था राजसमंद के जंगलों में बने सूरजकुंड धाम दर्शन करने के लिए निकला था। मंदिर से दर्शन करके जब वे वापस लौट रहे थे। इस दौरान मंदिर के आस-पास से बहने वाले नालों में सभी श्रद्धालु फंस गए। क्योंकि नाले का बहाव काफी तेज था। इससे श्रद्धालु पानी में फंस गए। इससे मौके पर चीख पुकार मच गई।

---विज्ञापन---

गांव वालों ने किया रेस्क्यू

लोगों की चीख पुकार सुन आसपास स्थित गांव वाले मौके पर पहुंचे और लोगों को पेड़ के सहारे रस्सी बांधकर बाहर निकाला। घटना के बाद हरकत में आए प्रशासन ने मौके पर भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की है। ताकि आगे इस तरह की कोई घटना न हो।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Rakesh Choudhary

First published on: Jun 26, 2023 10:59 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें