---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश में हुई भारी बारिश, तो बदला राजस्थान का रेल रूट, 5 घंटे लेट चल रही है ये ट्रेन

Rajasthan’s Many Tains Schedule Change जयपुर: मध्य प्रदेश के जिलों में हो रही भारी बारिश के कारण एक ओर जहां राज्य की जनता परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, तो वहीं, दूसरी तरफ इसकी वजह से रेल यातायात भी काफी प्रभावित हो रही है। बारिश की वजह से राजस्थान से चलने वाले कई ट्रेनों के […]

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Sep 17, 2023 19:39
Share :

Rajasthan’s Many Tains Schedule Change जयपुर: मध्य प्रदेश के जिलों में हो रही भारी बारिश के कारण एक ओर जहां राज्य की जनता परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, तो वहीं, दूसरी तरफ इसकी वजह से रेल यातायात भी काफी प्रभावित हो रही है। बारिश की वजह से राजस्थान से चलने वाले कई ट्रेनों के शिड्यूल में बदलाव हुआ है। जिसके तहत कई ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसिल की गई है। वहीं, कई ट्रेनों के रूट भी बदले पड़े है।

यात्रीगण कृप्या ध्यान दें

जानकारी देते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे के CPRO कैप्टन शशि किरण ने कहा कि जो भी व्यक्ति ट्रेन से सफर करने वाला उससे अनुरोध है कि वो अपनी ट्रेन से जुड़ी सारी जानकारी पहले से ही कलेक्ट करके रख लें। रेलवे की वेबसाइट पर ट्रेनों की नई टाइमिंग शेयर कर गई है। अच्छा होगा कि यात्री अपनी ट्रेन की सारी जानकारी रेलवे इंक्वायरी के जरिए ले लें।

---विज्ञापन---

5 घंटे लेट है जयपुर-मुंबई सेंट्रल 

CPRO कैप्टन ने आगे बताया कि बारिश की वजह से जयपुर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस (12956 ) 5 घंटे देरी से रवाना करने का फैसला किया गया है। इसलिए दोपहर 2 बजे वाली ये ट्रेन शाम के 7 बजे रवाना की जाएगी। बता दें कि ये ट्रेन जयपुर से रवाना होकर अजमेर, पालनपुर, अहमदाबाद, वडोदरा होते हुए मुंबई जाती है।

यह भी पढ़ें: एक बच्ची, जिसकी 26 उंगलियां, हाथों में 7-7 और पैरों में 6-6; डॉक्टरों ने बताया दुलर्भ बीमारी का नाम

---विज्ञापन---

आंशिक रद्द ट्रेन

17 सितंबर 2023 को प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली बांद्रा-अजमेर एक्सप्रेस (12995) रद्द हो गई है।

इन ट्रेनों के बदले रूट

1. बांद्रा- उदयपुर सुपरफास्ट रेल (22901) के रूट बदले गए है, ये ट्रेन मार्ग वाया वडोदरा, अहमदाबाद, हिम्मतनगर होकर संचालित होगी।

2. बीकानेर- बांद्रा स्पेशल एक्सप्रेस रेल (04711) के रूट बदले गए है, ये ट्रेन नागदा, रतलाम, चित्तौड़, उदयपुर, हिम्मतनगर, अहमदाबाद, वडोदरा होकर संचालित होगी।

3. जयपुर- यशवंतपुर सुविधा एक्सप्रेस ( 82654) बदले हुए रूट के अनुसार,अजमेर, चित्तौड़, उदयपुर, अहमदाबाद, वडोदरा होकर संचालित होगी।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Sep 17, 2023 07:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें