बूंदी: राजस्थान के बूंदी जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। जिले के नैंनवा में शबाना नाम की महिला की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गयी। शबाना की छोटी बेटी मां की मौत के बाद उसके पास बैठ गयी। उसी बैठ पर नवजात भी कपड़े में लपेटा हुआ दिखा। करीब 6 घंटे तक सूचना देने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। इसके बाद ही शव को उठाया गया।
बता दें कि बूंदी के नैनवां के एक अस्पताल में एक महिला की उपचार के दौरान मौत हो जाने के बाद उसका शव 6 घंटे तक वार्ड में ही रखा रहा। इस दौरान महिला के दो बच्चे उसके पास बैठे रहे। बच्चे बार-बार मां के शव पर ओढ़ाई गई चादर को खींचते रहे और उनकी नानी उन्हें मना करती रही। इस दृश्य को देखकर वहां मौजूद हर एक शख्स सिहर उठा। शबाना का तीन माह पूर्व प्रसव हुआ था।
जानकारी के मुताबिक तबीयत बिगड़ने पर हरियाणा के रेवाड़ी की एक विवाहिता को नैंनवा अस्पताल लाया गया था। जहां उसकी मौत हो गयी। मृतका शबाना के भाई के मुताबिक उसके बहन की पसली में दर्द हुआ था, जिसके बाद सभी इलाज के लिए कोटा ले जाने के लिए टेंपू से रवाना हुए थे। टेंपू से नैंनवा आने के बाद कोटा के लिए रोडवेज बस में बैठे ही थे कि शबाना की तबीयत बिगड़ गयी। परिजन नैनवां अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने शबाना का इलाज शुरू किया। इस दौरान उसकी मौत हो गई।
इसके बाद पुलिस अधिकारी ने कहा कि नगरफोर्ट पुलिस को सूचना दे दी है। नगरफोर्ट पुलिस कहे तब ही शव लेकर जाना। उसके बाद वहां पुलिस का एक सिपाही तैनात कर दिया गया। मौत के बाद से ही शव वार्ड में मरीजों के बीच ही रखा रहा। 6 घंटे के बाद पुलिस नैंनवा अस्पताल पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया गया।
अभी पढ़ें – प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें