---विज्ञापन---

Rajasthan Weather Update: पश्चिमी राजस्थान में पड़ेगी रिकाॅर्ड तोड़ गर्मी, अल नीनो का रहेगा प्रभाव

Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बारिश की खबरों के बीच मौसम विभाग ने एक नई चेतावनी जारी की है। इस साल प्रदेश में सामान्य तापमान 3 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहने की उम्मीद है। बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण होली से पहले प्रदेश में बारिश का अलर्ट है। अल नीनो का रहेगा […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Mar 3, 2023 14:48
Share :
Rajasthan weather Update
Rajasthan weather Update

Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बारिश की खबरों के बीच मौसम विभाग ने एक नई चेतावनी जारी की है। इस साल प्रदेश में सामान्य तापमान 3 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहने की उम्मीद है। बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण होली से पहले प्रदेश में बारिश का अलर्ट है।

अल नीनो का रहेगा प्रभाव

फरवरी के दौरान राज्य के कई शहरों में तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। अधिकारियों की मानें तो इस गर्मी के पीछे ला नीनो और अल नीनो का प्रभाव माना जा रहा है। हालांकि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते उत्तरी पश्चिमी राजस्थान में बारिश हुई है। 4 मार्च के बाद एक नये पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण दक्षिण पूर्वी राजस्थान में बारिश होने की संभावना है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – गलवान घाटी में शहीद के पिता को 2 दिन बाद मिली जमानत, राजनाथ सिंह ने नीतीश को किया था फोन, जानें मामला

पड़ेगी रिकाॅर्ड तोड़ गर्मी

तापमान में सर्वाधिक बढ़ोतरी पश्चिमी राजस्थान में देखने को मिल सकती है। पश्चिमी राजस्थान के जयपुर, बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, पाली, नागौर समेत कई जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार भी जा सकता है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – रामगढ़ उपचुनाव में यूपीए की हार की आखिर वजह क्या है? जानें 6 बड़े कारण

गर्मी से लोगों का हाल बेहाल

इस बार फरवरी के माह में ही अप्रैल जैसी गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है। राजस्‍थान में गर्मी लगातार जोर पकड़ रही है। बीते चौबीस घंटे में अधिकतम तापमान बाड़मेर में 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। वहीं चूरू जिले में 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री से उपर बना हुआ है। फिलहाल प्रदेशभर के मौसम राहत है। सुबह शाम की हल्की ठंडक के बीच दोपहर में तेज धूप निकल रही है।

और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Rakesh Choudhary

First published on: Mar 03, 2023 07:49 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें