Rajasthan Weather: प्रदेश में इस बार हो रही बेमौसम बारिश ने सारे रिकाॅर्ड तोड़ दिए हैं। लगातार हो रही बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। जिसके कारण तापमान में भी लगतार गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग ने प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने आज भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, कोटा, बारां, झालावाड़, जैसलमेर, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर जिलों और आसपास के क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई है।
विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के कारण आगामी 3 दिनों तक आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई है। वहीं मंगलवार को प्रदेश में भीलवाड़ा, धौलपुर, बांसवाड़ा, बाड़मेर में बारिश हुई। भीलवाड़ा में 12.6 मिमी, धौलपुर में 8.5 मिमी, बाड़मेर में 7.8 मिमी, बांसवाड़ा में 5 मिमी, डूंगरपुर में 2.5 मिमी, हनुमानगढ़ में 1 मिमी. बारिश दर्ज की गई।
वहीं, नागौर के डीडवाना में पांच सेंटीमीटर, नागौर के संजू में चार सेंटीमीटर, झुंझुनूं के पिलानी में चार सेंटीमीटर बारिश हुई। सीकर में चार सेंटीमीटर, अजमेर में चार सेंटीमीटर और अन्य कई स्थानों पर तीन सेंटीमीटर से एक सेंटीमीटर के बीच बारिश दर्ज की गई।
इन शहरो में कुछ ऐसा रहा तापमान
बारिश के बीच प्रदेश के अधिकांश शहरों में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की गई। अजमेर में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 33.7 डिग्री, चूरू में 31.8 डिग्री, जयपुर में 29.8 डिग्री, जैसलमेर में 33.6 डिग्री, जोधपुर में 32.8 डिग्री, कोटा में 30.6 डिग्री, गंगानगर में 32.9 डिग्री, उदयपुर में 30.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।