Rajasthan: राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। मंगलवार को प्रश्नकाल के दौरान कई ऐसे मौके आए जब सवालों पर गहलोत सरकार के मंत्री घिरते दिखे। वहीं, वार-पलटवार से काफी गहमा-गहमी भी हुई। ऐसे ही पढ़िए 2 दिलचस्प किस्से…
मैं भाजपा में रहूंगा और छक्के छुड़ाऊंगा
भाजपा विधायक अभनीश महर्षि ने राजस्व मंत्री रामलाल जाट से सवाल पूछा कि उनके क्षेत्र में तहसील को क्रमोन्नत करने के लिए क्या किया गया है? इस पर मंत्री ने उन्हें कांग्रेस जॉइन करने का ऑफर दे दिया। विधायक ने आपत्ति जताई। मंत्री ने कहा कि उप तहसील राजलदेसर को तहसील में क्रमोन्नत करने की घोषणा हो चुकी है। अप्रैल से घोषणाएं लागू होंगी। विधायक को शंका है तो पुराना रिकॉर्ड देख लीजिए। मंत्री के ऑफर पर विधायक ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि मुझे कहां रहना है, इस बात की चिंता मत कीजिए। मैं भाजपा में ही रहूंगा और कांग्रेस के छक्के छुड़ाऊंगा।
एमएलए साहब डिनर पर आइए
पटर्यन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने बताया कि पर्यटन के बजट को 2022-23 में एक हजार करोड़ रुपए कर दिया गया है। पिछले वित्तीय वर्ष में यह महज 500 करोड़ था। इस पर भाजपा विधायक धर्मनारायण जोशी ने कहा कि मंत्रीजी गुमराह करने वाला जवाब दे रहे हैं। काम की गति बहुत धीमी है।
इस पर मंत्री ने उन्हें घर पर डिनर करने का ऑफर दिया। मंत्री ने कहा कि आप घर पर आइए, चाय या डिनर लीजिए। आप बता देना, जिसकी गलती होगी उसे आपके सामने सजा दूंगा। इस पर सभापति राजेंद्र पारीक ने दखल दिया तो बात बंद हुई। सभापति ने कहा कि विधायक ने देरी का कारण पूछा है। उस पर जवाब दीजिए।
यह भी पढ़ें: Jaipur News: सीएम ने राजस्थान के बजट को बताया माॅडल, बोले- पीएम को बजट की काॅपी भेजेंगे
और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें