Rajasthan: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 27 जून को उदयपुर के दौरे पर रहेंगे। जहां वे उदयपुर जिले की 8 विधानसभा क्षेत्रों के महासम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसको लेकर भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी है। बता दें कि इन दिनों देशभर में केंद्र की मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर देशभर में केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम इसी कड़ी का हिस्सा है।
सभा में 1 लाख लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य
उदयपुर लोकसभा प्रभारी प्रमोद सामर ने बताया कि कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, राष्ट्रीय सचिव विजया रहाटकरए पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा भी उपस्थित रहेंगे। महासम्मेलन को लेकर भाजपा के कार्यकर्ता तैयारियों में जुट गए हैं। शहरों में बूथ स्तर से लेकर गांवों में पंचायत स्तर तक से लोगों को महासम्मलेन के लिए आमंत्रित किया जाएगा। गृह मंत्री के कार्यक्रम में 1 लाख लोगों की भीड़ जुटाने का लक्षय रखा गया है।
तैयारियों में जुटे कार्यकर्ता
उदयपुर भाजपा शहर जिला अध्यक्ष रविंद्र श्रीमाली ने बताया कि कार्यकर्ताओं से संगठन के कार्यों में आवश्यक रूप से सहभागिता प्रदान करने को कहा है। उन्होंने कहा कि इस बार का विधानसभा चुनाव हमारे लिए एक चुनौती है, जिसमें हम विजय प्राप्त कर पुनः सत्ता में लौटेंगे। इस संबंध में भाजपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में एक बैठक भी आयोजित की गई। जिसमें कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।