---विज्ञापन---

राजस्थान

ग्राहक कर रहे थे ‘मौज’, 11 लड़कियां मिलीं…उदयपुर में विला में पुलिस रेड में क्या-क्या मिला?

राजस्थान के उदयपुर में पुलिस छापेमारी में लड़कियों को रेस्क्यू किया गया है। डमी ग्राहक भेजकर कार्रवाई की गई थी। मुखबिर की सूचना पर मारी गई रेड में पुलिस को कई चीजें मिलीं। आइए पूरा मामला जानते हैं...

Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Mar 29, 2025 13:21
Rajasthan Udaipur Police Raid

राजस्थान के उदयपुर में पुलिस ने रेड मारकर विला में चल रहे हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। गोवर्धन विलास पुलिस थाने और स्पेशल रेड टीम ने छापा मारकर 11 लड़कियों को रेस्क्यू किया। दलाल को गिरफ्तार किया और कमरों से आपत्तिजनक सामान बरामद किया। वहीं कुछ कमरों में ग्राहक मौज करते मिले, जिन्हें पकड़कर पुलिस थाने ले गई। डमी ग्राहक भेजकर इस रैकेट का पर्दाफाश किया गया।

जांच में पता चला कि दलाल का नाम ओम प्रकाश जैन है। रेस्क्यू की गई लड़कियां मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और आगरा से बुलाई गई थीं। मुखबिर ने विला में देह व्यापार होने की सूचना पुलिस को दी थी। उसने बताया था कि अमीर घरानों के लड़के मोटी रकम देकर यहां मौज मस्ती करने आते हैं। इस सूचना पर पुलिस ने रेड मारी। DSP सूर्यवीर सिंह राठौड़ ने रेड की पुष्टि की।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:हंसते-हंसते जल्लाद को ले गए ‘यमराज’, गाजीपुर में हुए हादसे का वीडियो वायरल

डमी ग्राहक भेजकर की गई डील

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दलाल ओम प्रकाश जैन के खिलाफ पहले भी 2 के दर्ज हैं। दोनों केस देह व्यापार अधिनियम की धाराओं में दर्ज हैं और वह जमानत पर चल रहा है। फिर भी वह देह व्यापार का धंधा कर रहा था। इसकी सूचना पुलिस को मिली तो उसे रंगे हाथों पकड़ने के लिए गोवर्धन विलास थानाधिकारी दिलीप सिंह और स्पेशल टीम प्रभारी श्याम सिंह रत्नू ने प्लानिंग बनाई। उनकी टीम वैदेही विहार जोगी तालाब स्थित एक विला में पहुंची। यहां एक पुलिसवाले को डमी ग्राहक बनाकर भेजा गया।

---विज्ञापन---

ओम प्रकाश ने डमी ग्राहक को लड़की पसंद कराई और पैसों की डील की। उसने डमी ग्राहक को लड़की के साथ कमरे में भेज दिया। जैसे ही डील हुई, पुलिस टीम रेड मारने पहुंच गई। पुलिस को देखकर विला के अंदर हड़कंप और अफरातफरी मच गई। पुलिस ने भागने की कोशिश करते शांति नगर सविना निवासी ओमप्रकाश जैन को दबोचा। महिला पुलिस टीम ने लड़कियों को काबू किया। कमरों में जो लड़के थे, उन्हें भी दबोचकर जांच की गई। मामले में आगामी कार्रवाई करके केस दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें:शादी के 14वें दिन ‘मुस्कान’ बनी प्रगति के साथी गिरफ्तार, औरैया के दिलीप केस में आया नया मोड़

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Mar 29, 2025 01:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें