Rajasthan (KJ Srivatsan): मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार ने मंगलवार को एक साथ 50 लाख लोगों के खाते में 1007 करोड़ रूपये से भी अधिक की सामाजिक सुरक्षा पेंशन डाल दी। इस मौके पर मुख्यमंत्री आवास से उन्होंने राज्यभर में लाभार्थियों के साथ विडियो कांफ्रेंस के जरिये बातचीत भी की। इस मौके पर सीएम गहलोत ने तंज कसते हुए कहा की डबल इंजन की सरकारे जो नहीं कर पा रही है, वह उनकी सिंगल इंजन की सरकार पूरा करके दिखा रही है। सीएम गहलोत ने यह भी कहा की उनकी सरकार योजनाओं का लाभ देकर जनता पर एहसान नहीं कर रही है, बल्कि सत्ता में बैठे लोगों की यह नैतिक जिम्मेदारी है की वह सबके साथ न्याय करे।
24 अप्रैल से प्रारंभ हुए महंगाई राहत कैंपों में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 50 लाख से अधिक लाभार्थियों ने अब तक रजिस्ट्रेशन कराया है।
हम एहसान नहीं कर रहे, यह सरकार की जिम्मेदारी
कार्यक्रम में सीएम गहलोत ने न्यूनतम पेंशन के लिए विधानसभा के मानसून सत्र में ना केवल कानून बनाने का ऐलान किया, बल्कि हर साल 15 फीसदी राशि को बढ़ाने की भी घोषणा कर दी। सीएम अशोक गहलोत की मानें तो उनकी सरकार की इस कोशिश से अब कोई भी सरकार 1000 रूपये से कम इस पेंशन की राशि को नहीं कर सकती और ऐसा करके उनकी सरकार ने जनता पर कोई एहसान नहीं किया है। बल्कि वे मानते हैं की सत्ता में बैठे लोगों की नैतिक जिम्मेदारी है की वह जनता के साथ न्याय करे।
93.50 लाख लोगों को मिल रही पेंशन
दरअसल पहले सामाजिक सुरक्षा के तहत वृद्धजन, एकल नारी, विशेष योग्यजन तथा लघु एवं सीमान्त किसानों को 500 से 750 रूपये पेंशन दी जाती थी। जिसे अब बढ़ाकर 1000 रूपये प्रतिमाह कर दिया गया है। इस वक्त 93.50 लाख व्यक्तियों को इसका लाभ मिल रहा है। राज्य सरकार इस पर 2 हजार 222 करोड़ रुपए अतिरिक्त प्रतिवर्ष वहन करेगी। 25 लाख रूपये की चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, 5 लाख का दुर्घटना बीमा योजना, 100 यूनिट निशुल्क बिजली, दिव्यान्गों को स्कूली शिक्षा देने, 500 रूपये में गैस सिलेंडर, 1 करोड़ 32 लाख महिलाओं को 3 साल के फ्री इंटरनेट के साथ 5 G स्मार्ट फोन देने जैसी तमाम योजना को गिनाते हुए सीएम गहलोत ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा की डबल इंजन की सरकारें जो नहीं कर सकी उनकी सिंगल इंजन की सरकार ने वह सब कर दिखाया।
लाभार्थियों से लिया फीडबैक
सीएम गहलोत के इस लाभार्थी संवाद कार्यक्रम में राज्यभर से योजना के लाभार्थी जुड़े थे, जिसमे से कईयों से उन्होंने बातचीत कर अपनी सरकार की योजनाओं का फीड बैक भी लिया। किसी ने नए जिले के लिए सीएम का आभार जताया तो किसी ने योजनाओं के मिलने वाले लाभ को लेकर अपनी बात कही।
यह भी पढ़ें: हिंदुस्तान में कोई धर्म खतरे में नहीं, इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर में बोले NSA अजीत डोभाल