---विज्ञापन---

Rajasthan: बीजेपी के पोस्टर में अपना फोटो देख किसान हैरान, बोला- न कोई कर्ज है, न ही मेरी जमीन नीलाम

के जे श्रीवत्सन, जैसलमेर: राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले पोस्टर के जरिए कांग्रेस सरकार को गिराने की बीजेपी की एक बड़ी रणनीति उल्टी पड़ती नजर आ रही है। दरअसल, बीजेपी ने जगह-जगह अशोक गहलोत सरकार की विफलताओं को दर्शाने वाले ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ के अपने अभियान के तहत पोस्टर लगाए हैं। इन पोस्टरों में कुछ […]

Edited By : Shailendra Pandey | Updated: Oct 6, 2023 13:16
Share :
Poster Controversy, Rajasthan Assembly Elections, Rajasthan News, Jaipur News

के जे श्रीवत्सन, जैसलमेर: राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले पोस्टर के जरिए कांग्रेस सरकार को गिराने की बीजेपी की एक बड़ी रणनीति उल्टी पड़ती नजर आ रही है। दरअसल, बीजेपी ने जगह-जगह अशोक गहलोत सरकार की विफलताओं को दर्शाने वाले ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ के अपने अभियान के तहत पोस्टर लगाए हैं। इन पोस्टरों में कुछ लोगों को चेहरा बनाकर भी उनके जरिए बात कहने की कोशिश की गई है। इसी कड़ी में बीजेपी ने किसने की कर्ज माफी और जमीन कुर्की से जुड़े पोस्टर भी राज्य में लगवाए हैं। पोस्टर में लिखा है कि 19 हजार से अधिक किसानों की जमीन नीलाम, नहीं सहेगा राजस्थान। इस होर्डिंग में जिस किसान की फोटो लगी है उसने इसे लेकर बीजेपी के दावों को झूठा बताया है।

बिना इजाजत फोटो का हुआ इस्तेमाल

इसी पोस्टर को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है, क्योंकि जिस किसान को पोस्टर बॉय बनाकर भाजपा ने कर्ज माफी के आरोपी वाले यह होर्डिंग लगवाए हैं, इस किसान ने बीजेपी के उसे लेकर किया जा रहे दावे को झूठा करार दिया है। उसने कहा कि उसकी कोई जमीन कुर्क नहीं हुई है, न ही उस पर कोई कर्ज बकाया है। इस किसान ने बीजेपी के इस पोस्ट पर कड़ा ऐतराज जताते हुए कहा कि मेरी जमीन कुर्क होने और उसकी नीलामी की इसमें मेरी फोटो बिना मेरी जानकारी के लगा दी गई है, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है।

यह भी पढ़ें-सीएम अपनी कुर्सी बचाने में लगे रहे और विधायकों की गुलामी करते रहे: रमेश बिधुड़ी

किसान का दावा, 200 बीघा जमीन का है मालिक

किसान ने भाजपा पर उसे झूठा बदनाम करने का भी संगीन आरोप लगाया है। किसान का दावा है कि वह 200 बीघा जमीन का मालिक है और आज तक ऐसी नौबत नहीं आई, कि उसकी जमीन नीलाम हो जाए। पोस्टर पर ऐतराज करने वाला किसान अब बीजेपी पर मानहानि का केस करने की बात कह रहा है। यह किसान राजस्थान के जैसलमेर के रामदेवरा की रिखियो की ढाणी का रहने वाला है। 70 वर्षीय किसान माधुराम जयपाल का कहना है कि उस पर एक रुपया उधार नहीं है।

किसान ने फोटो हटाने की अपील की

किसान का कहना है कि भाजपा तत्काल उसकी फोटो हटाए, क्योंकि इस तरह के पोस्टर और फोटो से उसकी बेज्जती हो रही है। वहीं, दूसरी तरफ राजस्थान के कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बीजेपी कि इस कोशिश को झूठ और फरेब की राजनीति बताया और कहा कि उसकी कोई भी चाल सरकार को बदनाम करने में कामयाब नहीं होगी, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस अपनी तरफ से कानूनी कार्रवाई करने पर भी विचार कर रही है।

HISTORY

Written By

Shailendra Pandey

First published on: Oct 06, 2023 01:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें