Rajasthan Politics: राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया जब से असम के राज्यपाल बने हैं उसके बाद से नेता प्रतिपक्ष पद पर नए चेहरे को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो भाजपा में वसुंधरा राजे, राजेंद्र राठौड़ समेत कई नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं। ऐसा भी हो सकता है कि बीजेपी आलाकमान किसी नए चेहरे पर दांव खेल दे।
टाली जा सकती है नियुक्ति
सूत्रों की मानें तो यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि नेता प्रतिपक्ष के पद पर किसी की नियुक्ति की हो ही नहीं। इस साल को चुनाव को देखते हुए अब विधानसभा में बजट सत्र के बाद ज्यादा काम नहीं बचेगा। इसलिए नेता प्रतिपक्ष की भूमिका उतनी महत्वपूर्ण नहीं होगी।
और पढ़िए –Rajasthan Politics: आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल साध रहे एक तीर से दो निशाने, जानें…
ऐसे भी कयास लगाए जा रहे हैं कि फिलहाल उपनेता का पद संभाल रहे राजेंद्र राठौड़ को ही प्रमोट किए जाने की संभावना है। अगर इसके लिए विधायकों में असहमति बन जाए तो कोई बड़ा मुद्दा बन जाए तो नया नाम आएगा। जिसकी संभावना फिलहाल कम है।
आलाकमान करेगा फैसला
ऐसा भी माना जा रहा है कि कटारिया के इस्तीफे के बाद केंद्रीय नेतृत्व जिसका नाम तय करेगा, उसी को ही नेता प्रतिपक्ष बनाया जाएगा। भाजपा का सियासी ट्रेंड रहा है कि किसी को नेता प्रतिपक्ष पद की जिम्मेदारी दी जाती है तो जरूरी नहीं कि वह अगले चुनाव में पार्टी के सत्ता में आने पर सीएम बनाया जाए। 2003 और 2013 में जब भाजपा सत्ता में आई तो वसुंधरा राजे सीएम बनी। लेकिन दोनों ही बार नेता प्रतिपक्ष का पद गुलाबंचद कटारिया के पास था।