Rajasthan News: राजस्थान में नहीं सहेगा राजस्थान अभियान लाॅन्च होने के बाद से ही बीजेपी आक्रमक तेवर दिखा रही है। जोधपुर में सोमवार को केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत समेत सभी पदाधिकारियों ने गहलोत सरकार का फेल कार्ड जारी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जेएनवीयू परिसर में नाबालिग के साथ हुई घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। लेकिन चिंताजनक यह है कि इस घटना के जिम्मेदार लोग अपनी ही पीठ थपथपा रहे हैं। सीएम और कांग्रेस नेत्री मुझे चुप्पी साधने के लिए कह रहे हैं। ऐसी घटनाओं के लिए कौन लोग जिम्मेदार हैं?
सरकार ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार अपनी विफलताओं पर से ध्यान हटाने के लिए बीजेपी पर आरोप लगाती है। इस घटना में पुलिस ने अपने राजनीतिक आकाओं के दबाव में एबीवीपी को इससे जोड़ दिया। शेखावत ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसी कितनी घटनाएं हुईं? सरकार के सर्विलांस सिस्टम का क्या हुआ? पुलिस चैकी से 100 मीटर दूर यह घटना हुई तब पुलिस कहां थी?
कांग्रेस का हाथ पेपरलीक करने वालों के साथ
गोपाल केसावत प्रकरण में उन्होंने कहा कि पेपरलीक मामले में सीएम कहते थे कि पेपरलीक प्रकरण में कोई नेता और अधिकारी शामिल नहीं है, अब नेता भी सामने आ रहे हैं। अगर पेपरलीक मामलों की निष्पक्ष जांच होगी तो कई नेता जेल जाएंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हाथ पेपरलीक करने वालों के साथ है। उन्होंने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने में नंबर 1 है। देश में बेरोजगारी का आंकड़ा सबसे ज्यादा राजस्थान में है। राजस्थान में हर 3 में से 1 युवा बेरोजगार है। सरकार के विधायक स्वयं भ्रष्टाचार में लिप्त हैं।