Rajasthan Politics: बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया रविवार को दौसा में थे। जहां उन्हाेंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि नहीं सहेगा राजस्थान का नारा प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ दिया है। पेपरलीक, भ्रष्टाचार, महिला अत्याचार, खनन माफिया व बेरोजगारी के खिलाफ प्रदेश की जनता मुखर हो चुकी है। हमारी पार्टी ने जनता की आवाज को नारे का रूप दिया है। पिछले साढ़े चार साल के शासनकाल में प्रदेश की जनता का हाल बेहाल हो चुका है। हर वर्ग सरकार की नीतियों से परेशान है।
कांग्रेस की गलतफहमी चुनाव आते-आते दूर हो जाएगी
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को लगता है कि उनकी सरकार रिपीट होगी, लेकिन मुझे लगता है कि इस बार कांग्रेस की सरकार परमानेंट डिलीट होगी। पूनिया ने आगे कहा कि सीएम को उन्हीं के मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने विधानसभा में आइना दिखा दिया कि राज्य की कानून व्यवस्था कितनी बदतर है और सीएम देश दुनिया की पंचायती करते हैं। पूनिया ने कहा कि कांग्रेस विधायक भरत सिंह और रामनारायण मीणा के विधानसभा में दिए बयानों से साफ होता है कि कांग्रेस की गलतफहमी चुनाव आते-आते दूर हो जाएगी।
हमारा उद्देश्य कांग्रेस को सत्ता से बाहर करना
सतीश पूनिया ने कहा कि राजस्थान में रोज 17 बलात्कार व 7 हत्याएं क्यों होती हैं? कांग्रेस की महिला विधायक ने तो यहां तक कह दिया कि वे सुरक्षित नहीं हैं। ऐसे में राज्य के मुद्दों से बचने के लिए सीएम दूसरे राज्यों के मुद्दों की बात करते हैं। राजस्थान के सीएम बताए कि प्रदेश में महिला अपराध के 10 लाख से अधिक मुकदमें क्यों दर्ज हुए।
विधानसभा चुनाव में सीएम फेस को लेकर उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में किसी पद के लिए दौड़ व होड़ नहीं है। कार्यकर्ताओं को पार्टी जो भी जिम्मेदारी देती है वह उसके लिए काम करता है। हमारा उद्देश्य कांग्रेस पार्टी को सत्ता से बाहर करना है। क्योंकि डबल इंजन की सरकार ही प्रदेश का विकास कर सकती है।