Rajasthan Politics: पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के राजेंद्र राठौड़ पर निजी हमले के 2 दिन बाद राजेंद्र राठौड़ ने पलटवार किया है। नेता प्रतिपक्ष राठौड़ ने कहा कि डोटासरा को साइकेट्रिक बिहेवियर डिसऑर्डर नाम की बीमारी हो गई है। राठौड़ ने कहा कि डोटासरा के बयान पर मुझे कुछ नहीं कहना है। वो मेरे मित्र हैं, मुझे प्रसिद्धि दे रहे हैं।
मुझे कोई टिप्पणी नहीं करनी
राठौड़ ने आगे कहा कि मैंने कुछ विशेषज्ञों से बात की है उनका कहना था कि एक बीमारी होती है एसबीडी ;साइकेट्रिक बिहेवियर डिसऑर्डरद्ध। इसमें बीमारी में जिम्मेदार पदों पर बैठे लोग अन्य लोगों के निजी जीवन को लेकर बयानबाजी करते हैं। कहीं डोटासरा इस बीमारी से ग्रसित नहीं हो जाए। मुझे उनके बयान पर कोई टिप्पणी नहीं करनी हैं। मौका आएगा, उसी दिन जवाब देंगे।
सरकार में आने पर अलग से विभाग खोलना पड़ेगा
वहीं उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि मुझे लगता है कि डोटासरा समेत अन्य कांग्रेस नेता रामलीला के पात्रों की तरह काम कर रहे हैं। इनमें कोई गंभीरता नजर नहीं आती हैं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि जब व्यक्ति बहुत ज्यादा मानसिक रूप से विचलित होता है तो वो इस तरह की हरकत करता है। सरकार में आने पर हमें उनके लिए अलग से विभाग खोलना पड़ेगा।
यह कहा था डोटासरा ने
डोटासरा ने मंगलवार को झुंझुनूं में किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष सीएम के पीछे वाले बंगले में रहते हैं। उसमें रात को 8 बजे के बाद गाना गाते हैं….. सामने वाले बंगले में चांद का टुकड़ा बैठा है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता प्रतिपक्ष रात 8 बजे के बाद महफिल करते हैं। उसके बाद सीएम बन जाते हैं।
डोटासरा यहीं नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि एक मैंने उनसे मांग की थी कि विधानसभा में गाना गाकर सुनाओ, लेकिन शरमा गए और कहा कि रात 8 बजे का टाइम ही अलग होता है। डोटासरा ने कहा कि वो 8 बजे के बाद मंच से नहीं बोल सकते मैं तो सादा आदमी हूं, मैं कोई महफिल नहीं करता, मैं तो किसान का बेटा हूं, मास्टर का बेटा हूं, लेकिन राठौड़ साहब 8 बजे के बाद महफिल जरूर करते हैं।