---विज्ञापन---

राजस्थान विधानसभा में हाथापाई, लाल डायरी लेकर पहुंचे राजेंद्र गुढ़ा, बोले- ‘सीएम साहब ने रसगुल्ले दिए थे, आज घूंसे मार दिए’

Rajasthan Assembly Session: राजस्थान विधानसभा के मानसून सत्र में सोमवार को बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा लाल डायरी लेकर पहुंचे और स्पीकर के सामने डायरी लहराई। इस बीच धारीवाल विधायक गुढ़ा को सदन से बाहन निकालने का प्रस्ताव रख रहे थे इस दौरान गुढ़ा धारीवाल के पास पहुंचे और उनका माइक नीचे कर दिया। तकरार बढ़ती देख […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jul 24, 2023 13:43
Share :

Rajasthan Assembly Session: राजस्थान विधानसभा के मानसून सत्र में सोमवार को बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा लाल डायरी लेकर पहुंचे और स्पीकर के सामने डायरी लहराई। इस बीच धारीवाल विधायक गुढ़ा को सदन से बाहन निकालने का प्रस्ताव रख रहे थे इस दौरान गुढ़ा धारीवाल के पास पहुंचे और उनका माइक नीचे कर दिया। तकरार बढ़ती देख बाड़मेर के शिव से विधायक अमीन खान बीच में आ गए और दोनों के बीच धक्का मुक्की हो गई। इसके बाद स्पीकर सीपी जोशी ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।

गुढ़ा ने धारीवाल का माइक नीचे किया

सदन की कार्यवाही के दौरान गुढ़ा लाल डायरी लेकर सीपी जोशी के सामने पहुंच गए। स्पीकर ने गुढ़ा से चैंबर में मिलने को कहा। इस दौरान गुढ़ा स्पीकर के आसन के सामने लगातार लाल डायरी लहराते रहे। स्पीकर ने गुढ़ा को सदन से बाहर निकालने की चेतावनी दी। काफी देर तक नोक-झोंक के बाद गुढ़ा स्पीकर के सामने से हट गए। इसके बाद स्पीकर ने मार्शल को बुलवाया और गुढ़ा को सदन से बाहर निकलवा दिया।

---विज्ञापन---

गुढ़ा ने हाथापाई नहीं की- राठौड़

नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि पूर्व सैनिक कल्याण मंत्री राजेंद्र राठौड़ लाल डायरी लेकर आए थे। वे राज खोलना चाहते थे। आज सदन में मैंने लाल डायरी का मुद्दा उठाया था। मार्शलों के जरिए उनके साथ मारपीट की गई। अपने ही विधायक पर कांग्रेस के विधायक जिस तरह टूटे वह वाकई में शर्मनाक था। राठौड़ ने कहा कि जब तक लाल डायरी का राज नहीं खुलेगा, हमारा संघर्ष जारी रहेगा। उन्हांेने आगे कहा कि पूरा सदन साक्षी था गुढ़ा ने हाथापाई नहीं की। गुढ़ा ने कहा कि मुझे बोलने दीजिए।

कांग्रेस के मंत्री-विधायक बलात्कारी हैं

सदन से बाहर निकलवाने के बाद गुढ़ा ने कहा कि प्रदेश की बहन-बेटियां मेरी बहन-बेटियां हैं। मैं महाराव शेखाजी का वंशज हूं जिनकी 3 पीढ़ियां महिला सम्मान के लिए कुर्बान हो गई। कांग्रेस के मंत्री-विधायक बलात्कारी हैं। इनका नार्को टेस्ट करवाना चाहिए। सीएम साहब ने रसगुल्ले दिए थे, आज घूंसे मार दिए।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Rakesh Choudhary

First published on: Jul 24, 2023 01:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें