Rajasthan Politics: राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सोमवार को श्रीगंगानगर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। उससे पहले पायलट भीमराव रामराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे।
पायलट की जनसभा गोल बाजार में अंबेडकर चैक पर होगी। दोपहर 12 बजे पायलट यहां जनसभा को संबोधित करेंगे। दलित एक्शन कमेटी के बैनर तले हजारों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है।
स्कूल और धर्मशाला का करेंगे उद्घाटन
पायलट की इस जनसभा में विशिष्ट अतिथि एमएलए राजकुमार गौड़, कांग्रेस नेता अशोक चांडक, जिला प्रमुख कुलदीप इंदौरा, नगर परिषद् सभापति करुणा चांडक, पूर्व जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद शर्मा और अन्य लोग मौजूद रहेंगे। इस दौरान पायलट हरिजन बस्ती के महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल और जीनगर धर्मशाला में लाइब्रेरी का भी लोकार्पण करेंगे।
अब इसके सियासी मायने समझिए
राजस्थान के विधानसभा चुनावों में फिलहाल 9 महीने का वक्त बचा है। लेकिन इससे पहले ही सियासी सुगबूगाहट पार्टी के अलावा नेताओं में भी शुरु हो चुकी है। इससे पहले बजट से पूर्व भी सीएम कई किसान सम्मेलनों को संबोधित कर चुके हैं। उस समय भी उन्होंने पेपर लीक प्रकरण को लेकर सीएम पर निशाना साधा था।
राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो पायलट की यह जनसभा शक्ति प्रदर्शन के तौर पर भी देखी जा रही है। क्योंकि आलकमान द्वारा सीएम पद को लेकर उनकी ताजपोशी में कहा गया था कि उनके पास जनाधार नहीं है। शायद पायलट जनसभाओं के द्वारा अपना शक्ति प्रदर्शन दिखाने की कोशिश कर रहे हैं।