---विज्ञापन---

Rajasthan Politics: नड्डा की रैली पर डोटासरा का पलटवार, बोले- ‘बीजेपी नेताओं से जनता बना रही दूरी, झूठ बोलकर भ्रमित करते हैं’

Rajasthan Election 2023: जयपुर के बीलवा गांव में रविवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाजपा का ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ कैंपेन लाॅन्च किया। नड्डा की इस रैली को लेकर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश की जनता ने भाजपा और उसके नेताओं से दूरी बना ली है। बीजेपी के केंद्रीय […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jul 17, 2023 08:24
Share :
Rajasthan Politics, Govind Singh Dotsara Slams BJP

Rajasthan Election 2023: जयपुर के बीलवा गांव में रविवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाजपा का ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ कैंपेन लाॅन्च किया। नड्डा की इस रैली को लेकर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश की जनता ने भाजपा और उसके नेताओं से दूरी बना ली है। बीजेपी के केंद्रीय नेता राजस्थान में आकर झूठी बातें बोलकर जनता को भ्रमित करते हैं। उनकी रैलियों में भीड़ जुटनी बंद हो गई है।

भ्रष्टाचार पर हमारी नीति जीरो टाॅलरेंस की

भाजपा की रविवार को हुई रैली के बाद डोटासरा ने कहा कि उनकी सरकार भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टाॅलरेंस की नीति पर पालन करती है। एसीबी ने कलक्टर, एसपी जैसे बड़े अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की है। पीसीसी चीफ ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में महिलाओं को एफआईआर दर्ज करवाने के लिए न्यायालय का सहारा लेना पड़ता था। उन्होंने कहा कि भाजपा की पूर्ववर्ती सरकार के शासन में बलात्कार के मुकदमें में जांच में ही 272 दिन लगते थे। हमारी सरकार ऐसे मामलों की जांच मात्र 52 दिन में पूरी करवा कर आरोपियों को सजा दिलवा रही है।

---विज्ञापन---

बीजेपी विपक्षी एकता से घबरा गई

उन्होंने नड्डा के परिवारवाद पर दिए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा विपक्षी एकता से घबरा गई है। इसलिए ऐसे अनर्गल बयान दे रही है। उन्हाेंने ईआरसीपी पर केंद्र के ढुलमुल रवैये पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के केंद्रीय नेता लोगों को भ्रमित करने के लिए राजस्थान आते हैं। लेकिन 13 जिलों की प्यास बुझाने वाले ईआरसीपी पर कुछ नहीं बोलते हैं। प्रदेश की जनता गहलोत सरकार की योजनाओं से खुश हैं। आगामी विधानसभा चुनाव में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी व 2024 के लोकसभा चुनावों में केन्द्र से भारतीय जनता पार्टी को देश की जनता हटा देगी।

डोटासरा ने समझाया बीजेपी का मतलब

उन्होंने ट्ववीट करते हुए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के यूपीए के मतलब वाले बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि नड्डा जी, देश में शिक्षा, सूचना व खाद्य सुरक्षा का कानून लाने वाली UPA का फुल फॉर्म तो देशवासियों के हृदय में है, लेकिन आज मैं आपको BJP का सही फुलफॉर्म बता रहा हूँ। B- भ्रष्टाचारी J- जातिवादी P- पक्षपाती आज उन्होंने नारा दिया कि नहीं सहेगा राजस्थान।पर राजस्थान की जनता सोचती है कि नहीं रुकेगा राजस्थान।जो कांग्रेस पार्टी का मिशन है 2030 तक राजस्थान को नंबर 1 बनाना है,उस मिशन से नहीं रुकेगा राजस्थान।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Rakesh Choudhary

First published on: Jul 17, 2023 08:24 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें