Rajasthan Politics: राजस्थान में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। इसी क्रम में दोनों मुख्य पार्टियां अपनी चुनावी रणनीति को अंतिम रूप देने में जुटी है। एक तरफ बीजेपी नहीं सहेगा राजस्थान अभियान से कांग्रेस के खिलाफ माहौल बनाने में जुटी है। तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस फ्री की योजनाओं का क्रियान्वयन कर मिशन रिपीट में जुटी है।
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज ठीक 13 दिन बाद फिर जयपुर पहुंचे हैं। जहां वे प्रदेश कार्यालय में पार्टी की कोर कमेटी के सदस्यों के साथ मीटिंग कर रहे हैं। बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और कैलाश चैधरी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ समेत कई आला नेता मौजूद हैं।
पूरे प्रदेश में 3 परिवर्तन यात्राएं निकालेगी बीजेपी
बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी। इसके अलावा बीजेपी अध्यक्ष नहीं सहेगा राजस्थान अभियान के दौरान हुए क्रियाकलापों को लेकर फीडबैक लेंगे। इसके द्वारा बीजेपी द्वारा निकाली जाने वाली परिवर्तन यात्रा के रूट और यात्रा के नेतृत्व को लेकर भी बैठक में चिंतन किया जाएगा।
बता दें कि पिछले दिनों सवाईमाधोपुर में बीजेपी के संगठन महामंत्री बीएल संतोष की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई थी बैठक में प्रदेश में तीन परिवर्तन यात्राएं निकालने को लेकर चिंतन किया गया था।
यात्राओं के नेतृत्व को लेकर फैसला संभव
इसमें एक यात्रा डूंगरपुर के बेणेश्वरधाम से, दूसरी हनुमानगढ़ के गोगामेड़ी से और तीसरी सवाईमाधोपुर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर से निकलना तय हुआ। लेकिन इन यात्राओं के रूट और नेतृत्व को लेकर फैसला इस बैठक में होना तय माना जा रहा है। बता दें कि इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा 16 जुलाई को जयपुर पहुंचे थे। यहां उन्होंने नहीं सहेगा राजस्थान अभियान की शुरूआत की थी। इस अभियान की समाप्ति 1 अगस्त को जयपुर में होगी। जयपुर में 1 अगस्त को बीजेपी एक विशाल जनसभा को संबोधित करेगी। जिसमें पार्टी के आला नेता भी शामिल होंगे।
ये भी देखेंः