Kanwarlal Meena pardon controvercy: राजस्थान की अंता विधानसभा से भाजपा के पूर्व विधायक कंवरलाल मीणा जेल में बंद हैं. उन्हें एक मामले में 3 साल की सजा हो चुकी है. ऐसे में खबर है कि सरकार राज्यपाल से उनकी सज़ा माफ़ करवा सकती है. इसे लेकर राजस्थान में अब राजनीतिक विवाद भी शुरू हो गया है नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इस मामले में कहा है कि कंवर लाल मीणा के ऊपर 27 मामले दर्ज हैं. ‘ऐसा जानकारी में आया है कि राजस्थान की भाजपा सरकार सजायाफ्ता पूर्व विधायक कंवरलाल मीणा की सजा माफ करने की कार्रवाई करते हुए गृह विभाग से राज्यपाल के पास प्रस्ताव भेजकर ऐसे व्यक्ति की सजा माफ कर भाजपा क्या संदेश देना चाहती है.
ऐसा जानकारी में आया है सरकार सजायाफ्ता पूर्व विधायक कंवरलाल मीणा की सजा माफ करना चाहती है.. इसके लिए गृह विभाग से राज्यपाल के पास प्रस्ताव भेजने की तैयारी है… जबकि कंवरलाल मीणा के ऊपर कुल 27 केस दर्ज हैं-टीकाराम जूली, नेता प्रतिपक्ष…. pic.twitter.com/CpqKKhduph
---विज्ञापन---— Dinesh Dangi (@dineshdangi84) September 26, 2025
अचानक क्यों सुर्खियों में आया मामला
मामला इसलिए भी सुर्खियों में है क्योंकि भजनलाल सरकार के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा भी कंवर लाल मीणा ने भी झालावाड़ जेल में बंद कंवरलाल मीणा से मुलाकात के बाद खुलकर पैरवी की थी, उन्होंने सबसे पहले खुलासा किया था कि उनकी माफी याचिका महामहिम राज्यपाल के पास लंबित है. मैं भी महामहिम राज्यपाल से मिलकर इनके निवेदन को पहुंचाऊंगा. पूछे जाने पर बीजेपी कह रही है कि हर व्यक्ति के पास उसकी बचाव का अधिकार है लेकिन बीजेपी या सरकार द्वारा कर लाल मीणा को बचाने से जुड़े सवालों पर बीजेपी के तमाम नेता बचने की कोशिश कर रहे हैं.
किस मामले में जेल गए थे मीना
3 फरवरी 2005 को झालावाड़ के मनोहर थाना कस्बे के दांगीपुरा-राजगढ़ मोड़ पर गांव के लोगों ने खाताखेडी के उपसरपंच चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए फिर से मतदान करवाने के लिए रास्ता जाम कर दिया था. इसी दौरान कंवरलाल अपने कुछ साथियों के साथ मौके पर आया और एसडीएम रामनिवास मेहता की कनपटी पर पिस्टल तानकर कहा कि दो मिनट में वोटों की गिनती फिर से कराने की घोषणा नहीं की तो जान से मार दूंगा.
सुप्रीम कोर्ट से भी नहीं मिली राहत
मौके पर मौजूद लोगों द्वारा समझाने के बाद कंवर लाल शांत हुआ लेकिन उसने सरकारी वीडियोग्राफर के कैमरे से कैसेट निकालकर कैसेट तोड़ दी.प्रोबेशनर डॉक्टर प्रीतम बी यशवंत का डिजिटल कैमरा छीन लिया था. मामले में ट्रायल कोर्ट ने कंवरलाल मीणा को 3 साल की सजा सुनाई थी, इसके बाद वह हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक गये किंतु उन्हें वहां से भी राहत नहीं मिली. इसके बाद उन्हें जेल जाना पढ़ा था और उनकी विपक्ष आरोप लगा रहा है राज्यपाल करना चाहती है.










