---विज्ञापन---

राजस्थान

जेल में बंद कंवरलाल मीणा की सजा माफ कराएगी BJP, नेता प्रतिपक्ष बोले-दागी MLA पर दर्ज हैं 27 केस

Kanwarlal Meena pardon controvercy: राजस्थान में जेल में बंद भाजपा के पूर्व विधायक कंवरलाल मीणा की सजा माफ कराने की खबरें सामने आने पर प्रदेश में राजनीतिक विवाद शुरू हो गया है. BJP के दागी एक्स MLA पर नेता प्रतिपक्ष बोले- कंवरलाल मीणा के ऊपर कुल 27 केस दर्ज हैं. वहीं, बीजेपी ने कहा सबको अपने बचाव का अधिकार है.

Author Written By: kj.srivatsan Author Published By : Vijay Jain Updated: Sep 30, 2025 19:21
Rajasthan Political Crisis

Kanwarlal Meena pardon controvercy: राजस्थान की अंता विधानसभा से भाजपा के पूर्व विधायक कंवरलाल मीणा जेल में बंद हैं. उन्हें एक मामले में 3 साल की सजा हो चुकी है. ऐसे में खबर है कि सरकार राज्यपाल से उनकी सज़ा माफ़ करवा सकती है. इसे लेकर राजस्थान में अब राजनीतिक विवाद भी शुरू हो गया है नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इस मामले में कहा है कि कंवर लाल मीणा के ऊपर 27 मामले दर्ज हैं. ‘ऐसा जानकारी में आया है कि राजस्थान की भाजपा सरकार सजायाफ्ता पूर्व विधायक कंवरलाल मीणा की सजा माफ करने की कार्रवाई करते हुए गृह विभाग से राज्यपाल के पास प्रस्ताव भेजकर ऐसे व्यक्ति की सजा माफ कर भाजपा क्या संदेश देना चाहती है.

अचानक क्यों सुर्खियों में आया मामला

मामला इसलिए भी सुर्खियों में है क्योंकि भजनलाल सरकार के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा भी कंवर लाल मीणा ने भी झालावाड़ जेल में बंद कंवरलाल मीणा से मुलाकात के बाद खुलकर पैरवी की थी, उन्होंने सबसे पहले खुलासा किया था कि उनकी माफी याचिका महामहिम राज्यपाल के पास लंबित है. मैं भी महामहिम राज्यपाल से मिलकर इनके निवेदन को पहुंचाऊंगा. पूछे जाने पर बीजेपी कह रही है कि हर व्यक्ति के पास उसकी बचाव का अधिकार है लेकिन बीजेपी या सरकार द्वारा कर लाल मीणा को बचाने से जुड़े सवालों पर बीजेपी के तमाम नेता बचने की कोशिश कर रहे हैं.

किस मामले में जेल गए थे मीना

3 फरवरी 2005 को झालावाड़ के मनोहर थाना कस्बे के दांगीपुरा-राजगढ़ मोड़ पर गांव के लोगों ने खाताखेडी के उपसरपंच चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए फिर से मतदान करवाने के लिए रास्ता जाम कर दिया था. इसी दौरान कंवरलाल अपने कुछ साथियों के साथ मौके पर आया और एसडीएम रामनिवास मेहता की कनपटी पर पिस्टल तानकर कहा कि दो मिनट में वोटों की गिनती फिर से कराने की घोषणा नहीं की तो जान से मार दूंगा.

---विज्ञापन---

सुप्रीम कोर्ट से भी नहीं मिली राहत

मौके पर मौजूद लोगों द्वारा समझाने के बाद कंवर लाल शांत हुआ लेकिन उसने सरकारी वीडियोग्राफर के कैमरे से कैसेट निकालकर कैसेट तोड़ दी.प्रोबेशनर डॉक्टर प्रीतम बी यशवंत का डिजिटल कैमरा छीन लिया था. मामले में ट्रायल कोर्ट ने कंवरलाल मीणा को 3 साल की सजा सुनाई थी, इसके बाद वह हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक गये किंतु उन्हें वहां से भी राहत नहीं मिली. इसके बाद उन्हें जेल जाना पढ़ा था और उनकी विपक्ष आरोप लगा रहा है राज्यपाल करना चाहती है.

First published on: Sep 30, 2025 07:17 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.