Raju Thehat Murder: राजस्थान के सीकर जिले के कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या में शामिल पांचों शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से 3 बदमाश हरियाणा के भिवानी जिले के रहने वाले हैं और 2 सीकर जिले के रहने वाले हैं। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक एक शूटर नाबालिग बताया जा रहा है।
डीजीपी उमेश मिश्रा ने बताया कि राजू ठेहट हत्याकांड के पांचों आरोपी पकड़े गए हैं। आरोपियों में सीकर जिले का रहने वाला मनीष जाट और विक्रम गुर्जर, हरियाणा के भिवानी जिले का रहने वाला सतीश कुम्हार, जतिन मेघवाल और नवीन मेघवाल है। आरोपियों के पास से सभी हथियार और कारतूस जब्त किया गया है।
बता दें पकड़े गए दो आरोपियों के पैर मे गोली लगी है। आऱोपियों के पुलिस से मुठभेड़ हुई। राज भर चले सघन अभियान के बाद पुलिस ने मुख्य शूटर समेत पांचों आरोपियों को पकड़ लिया। पुलिस ने हरियाणा बाॅर्डर पर आरोपियों को गिरफ्तार किया। झुंझुनूं जिले के गुढ़ा के पोंख गांव से आरोपियों को पकड़ा गया है।
उल्लेखनीय है कि शनिवार को राजू ठेहट की बदमाशों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड के बाद शेखावटी और मारवाड़ में सियासत गरमाने लगी है। सीकर में जिला अस्पताल की मोर्चरी के बाहर जुटे नेता सरकार को खुली चेतावनी दे रहे हैं। वहीं जाट नेता इस घटनाक्रम के लिए सरकार और खाकी पर जमकर हमला बोल रहे है। आरोपियों को पकड़़ने के लिए पुलिस को आज सुबह बड़ी सफलता मिली थी। मुख्य आरोपी के दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया गया था।
वहीं पुलिस ने बदमाशों को झुंझुनूं जिले से क्रेटा कार बरामद कर ली थी। इसके बाद भी पुलिस ने अपना अभियान चलाए रखा। सीकर और झुंझुनूं पुलिस के संयुक्त अभियान ने आरोपियों को दर दबोचा। पुलिस आज इस हत्काकांड का पूरा खुलासा करेगी।