---विज्ञापन---

राजस्थान

राजस्थान के पाली में पलटी बस, हादसे में दो बच्चों की मौत और 28 यात्री घायल

राजस्थान के पाली जिले में शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ. रोहट थाना क्षेत्र के खारड़ा गांव के पास निबेहेड़ा से जैसलमेर जा रही एक तेजरफ्तार बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. इस भयावह हादसे में दो मासूम बच्चियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 28 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Versha Singh Updated: Oct 18, 2025 11:24
फोटो सोर्स- X

Pali Bus Accident: राजस्थान के पाली जिले में शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ. रोहट थाना क्षेत्र के खारड़ा गांव के पास निबेहेड़ा से जैसलमेर जा रही एक तेजरफ्तार बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. इस भयावह हादसे में दो मासूम बच्चियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 28 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तुरंत पाली के बांगड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है. इस घटना ने सड़क सुरक्षा और ग्रामीण सड़कों की स्थिति पर फिर से सवाल उठाए हैं.

बस निबेहेड़ा से जैसलमेर जा रही थी और बस में लगभग 50 सवारियां थीं, जिनमें महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग शामिल थे. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, खारड़ा के पास एक तीखे मोड़ पर चालक ने तेज गति के कारण नियंत्रण खो दिया, जिससे बस सड़क से उतरकर पलट गई. हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई और स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े. दो बच्चियां, जिनकी उम्र 8 और 10 साल बताई जा रही है, इस हादसे में मौत हो गई है.

---विज्ञापन---

बस की खराब स्थिति के कारण हुआ हादसा

सड़क हादसे के बाद रोहट थाना पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया. प्रारंभिक जांच में चालक की लापरवाही और बस की खराब स्थिति को हादसे का कारण माना जा रहा है. चालक को हिरासत में ले लिया गया है और बस को जब्त कर जांच शुरू कर दी गई है. पाली के एसपी आदर्श सिद्दू और एडीएम बजरंगसिंह ने बांगड़ अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना. एसपी सिद्दू ने कहा कि हम इस दुखद हादसे की गहन जांच कर रहे हैं. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.

10 यात्रियों की हालत गंभीर

मिली जानकारी के अनुसार, हादसे में घायल हुए लोगों के इलाज की व्यवस्था बांगड़ अस्पताल में की गई है और अतिरिक्त डॉक्टर्स भी बुलाए गए हैं. बता दें कि हादसे में 10 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें आईसीयू में रखा गया है. एक घायल ने बताया कि बस बहुत तेज थी. मोड़ पर अचानक झटका लगा और सब कुछ उलट-पुलट हो गया. जिला प्रशासन ने राहत कार्य तेज कर दिए हैं.

---विज्ञापन---


First published on: Oct 18, 2025 10:08 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.