---विज्ञापन---

Rajasthan News: साध्वी प्राची ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना, बोलीं- ‘आने वाले चुनाव में जनता सिखाएगी सबक’

चित्तौड़गढ़ से केजे श्रीवत्सन की रिपोर्टः प्रदेश के राजसमंद जिले में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पर दर्ज मुकदमे के मामले में चित्तौड़गढ़ आईं साध्वी प्राची ने गहलोत सरकार को आड़े हाथों लिया। जनसंख्या फाउंडेशन के कार्यक्रम में मीडिया से बातचीत करते हुए साध्वी प्राची ने इसे राजस्थान सरकार की मुस्लिम तुष्टीकरण की पराकाष्ठा बताया […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Mar 25, 2023 16:35
Share :
Rajasthan News

चित्तौड़गढ़ से केजे श्रीवत्सन की रिपोर्टः प्रदेश के राजसमंद जिले में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पर दर्ज मुकदमे के मामले में चित्तौड़गढ़ आईं साध्वी प्राची ने गहलोत सरकार को आड़े हाथों लिया। जनसंख्या फाउंडेशन के कार्यक्रम में मीडिया से बातचीत करते हुए साध्वी प्राची ने इसे राजस्थान सरकार की मुस्लिम तुष्टीकरण की पराकाष्ठा बताया है।

साध्वी प्राची ने आरोप लगाते हुए कहा कि अजमेर के अंदर उर्स हुआ था, तब लाखों लोग वहां पर इकट्ठे हुए थे। तब गहलोत सरकार ने धारा 144 क्यों नहीं लगाई। हिंदुओं के त्योहार आए हैं।

---विज्ञापन---

नव संवत्सर, रामनवमी आई है हनुमान जयंती सब पर डीजे बंद कर दिए। यह मुस्लिम तुष्टीकरण की पराकाष्ठा है। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार को यहां जवाब जरूर मिलेगा। चिंता ना करिए आने वाले समय में जनता सबक सिखाएगी।

जिनके दो नहीं, उनके बंद हो आटा और डाटा

साध्वी प्राची ने कहा कि जल्दी से जल्दी जनसंख्या नियंत्रण कानून बने। यह एक बहुत बड़ी समस्या है। जनसंख्या असंतुलन इतना बढ़ता जा रहा है कि देश में कि यह एक बहुत बड़ी समस्या हो जाएगी। जल्दी से जल्दी मोदी सरकार इस पर कानून बनाए। हम दो हमारे दोए सबके दो और जिनके दो नहीं उनके आटा और डाटा बंद कर दो।

---विज्ञापन---

उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि 2024 से पहले जनसंख्या नियंत्रण कानून आना चाहिए। इसके लिए जनसंख्या फाउंडेशन की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं। पूरे देश के अंदर हस्ताक्षर अभियान प्रारंभ किया है। जल्द से जल्द हस्ताक्षर करवा कर प्रधानमंत्री को सौंपेंगे।

हस्ताक्षर अभियान की हुई शुरुआत

जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के तत्वाधान में जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर कार्यक्रम ऋतुराज वाटिका में हुआ। इसमें मुख्य वक्ता साध्वी प्राची दीदी ने हस्ताक्षर कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। चित्तौड़गढ़ में करीब दो लाख हस्ताक्षर करा कर अप्रैल माह में हस्ताक्षर प्रतियां प्रधानमंत्री को सौंपेंगे। कार्यक्रम में जनसंख्या फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्रसिंह राठौड़ ने कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डाला एवं फाउंडेशन के कार्यों की जानकारी दी।

HISTORY

Written By

Rakesh Choudhary

First published on: Mar 25, 2023 04:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें