---विज्ञापन---

Rajasthan News: राजस्थान में राइट टू हेल्थ बिल का विरोध जारी, 29 मार्च को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे डाॅक्टर्स

Rajasthan News: राजस्थान में राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में डाॅक्टर्स 27 मार्च को बड़ी रैली निकालने की तैयारी कर रहे हैं।अब इस आंदोलन में निजी चिकित्सकों को सरकारी चिकित्सकों का साथ भी मिल रहा है। सरकारी चिकित्सकों का नेतृत्व करने वाली संस्था अखिल भारतीय सेवारत चिकित्सक संघ ने 29 मार्च को एक दिन का […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Mar 25, 2023 14:36
Share :
Doctor Protest In Jaipur

Rajasthan News: राजस्थान में राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में डाॅक्टर्स 27 मार्च को बड़ी रैली निकालने की तैयारी कर रहे हैं।अब इस आंदोलन में निजी चिकित्सकों को सरकारी चिकित्सकों का साथ भी मिल रहा है। सरकारी चिकित्सकों का नेतृत्व करने वाली संस्था अखिल भारतीय सेवारत चिकित्सक संघ ने 29 मार्च को एक दिन का सामूहिक अवकाश पर जाने का फैसला किया है।

प्रदर्शन को लेकर की जाएगी चर्चा

राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में रेजिडेंट्स के काम नहीं करने के कारण एसएमएस समेत दूसरे सरकारी हाॅस्पिटलों में मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेजिडेंट डाॅक्टर्स को मनाने के लिए जयपुर एसएमएस के बड़े डाॅक्टर्स ने भी प्रयास करना शुरू कर दिये हैं।

---विज्ञापन---

27 मार्च को इस बिल के विरोध में जयपुर में एक महारैली का आयोजन किया जाएगा। रैली की रूपरेखा तैयार करने के लिए प्राइवेट हाॅस्पिटल के डाॅक्टरों संग चर्चा की जाएगी। जबकि 29 मार्च को सभी डाॅक्टरों ने सामूहिक अवकाश पर जाने का निर्णय लिया है।

कार्य बहिष्कार रखेंगे जारी

सरकारी चिकित्सकों का प्रतिनिधित्व करने वाली युनियन के अध्यक्ष अजय चौधरी ने बताया कि हम प्रतिदिन दो घंटे का कार्य बहिष्कार आगे भी जारी रखेंगे। 29 मार्च को प्रदेशभर में एक दिन का सामूहिक हड़ताल पर रहने की चेतावनी दी है। अगर 29 मार्च को ऐसा होता है तो प्रदेशभर की पीएचसी, सीएचसी, उप जिला हॉस्पिटल में मरीजों को नहीं देखा जाएगा। क्योंकि यहां ज्यादातर डॉक्टर मेडिकल ऑफिसर ही होते है और वे अरिसदा संगठन से जुड़े है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Rakesh Choudhary

First published on: Mar 25, 2023 02:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें