Rajasthan News: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में विशेष गिरदावरी की बात को लेकर बीजेपी विधायक गुरदीप शाहपीनी और तहसीलदार विश्व प्रकाश चारण में विवाद हो गया। इस दौरान बैठक में मौजूद अन्य सदस्यों ने बीच-बचाव कर दोनों को शांत करवाया। मामला शनिवार का है जब पंचायत समिति कार्यालय में राजीव गांधी जल संरक्षण योजना से जुड़ी परियोजनाओं की डीपीआर को लेकर बैठक हुई।
विधायक बोले- क्या बोल रहे हैं, थप्पड़ मारूंगा
संगरिया पंचायत समिति कार्यालय में बैठक के दौरान बारिश के कारण किसानों के फसल खराबे को लेकर चर्चा चल रही थी। इस दौरान संगरिया से बीजेपी विधायक गुरदीप शाहपीनी ने स्पेशल गिरदावरी की मांग की। इसको लेकर तहसीलदार और विधायक के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हुई।
विधायक ने तहसीलदार को बैठक से जाने के लिए कहा तो तहसीलदार ने कहा कि मैं क्यों जाऊं, आप जाइए। इस पर विधायक ने कहा कि क्या बोल रहे हैं, थप्पड़ मारूंगा। तहसीलदार ने कहा तेरे लगेगी। इसके बाद दोनों में हाथापाई की नौबत आ गई।
पंचायत समिति के सदस्यों ने किया विरोध
इस दौरान एसडीएम रमेश देव, विकास अधिकारी पवन सुथार और अन्य जनप्रतिनिधियों ने बीच बचाव किया। विवाद बढ़ता देख अन्य पंचायत समिति सदस्याें ने फर्श पर बैठकर तहसीदार के खिलाफ नारे लगाए। आखिरकार जब तहसीलदार बैठक से चले गए तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ।