---विज्ञापन---

Rajasthan News: मंत्री टीकाराम जूली ने अलवर में किया राहत कैंपो का निरीक्षण, कहा- ‘लाभार्थियों के खिले चेहरे देखकर प्रसन्नता हुई’

Rajasthan News: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने सोमवार को अलवर जिले के गांव हल्दीना एवं नांदनहेडी में आयोजित महंगाई राहत कैंप का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों को गारंटी कार्ड वितरित किये। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को अधिक से अधिक आमजन को योजनाओं में लाभान्वित कराने के निर्देश दिये। आमजन के […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jun 6, 2023 09:36
Share :
Alwar, Minister Tikaram Julie Inspected Mahangai Rahat Camp

Rajasthan News: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने सोमवार को अलवर जिले के गांव हल्दीना एवं नांदनहेडी में आयोजित महंगाई राहत कैंप का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों को गारंटी कार्ड वितरित किये। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को अधिक से अधिक आमजन को योजनाओं में लाभान्वित कराने के निर्देश दिये।

आमजन के लिए मददगारी सिद्ध हो रहे हैं कैंप

जूली ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा महंगाई राहत कैम्प आयोजित करने का अनूठा फैसला लिया गया जो कि आमजन के लिए मददगार एवं लाभकारी सिद्ध हो रहा है। उन्होंने कहा कि हम सबकी यह सामूहिक जिम्मेदारी है कि उम्रदराज व जरूरतमंद व्यक्ति को कैंप तक पहुंचाकर उनका रजिस्ट्रेशन करवाएं एवं संबंधित योजनाओं का लाभ दिलाने में मदद करें। आमजन जागरूक रहकर इन कैम्पों के तहत प्रमुख दस योजनाओं में रजिस्ट्रेशन कराकर योजनाओं का फायदा उठाए।

---विज्ञापन---

ओपीएस लागू करना ऐतिहासिक फैसला

राज्य सरकार ने प्रदेश के विकास के लिए महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी कदम उठाए हैं। मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा सरकारी कर्मचारियोंए अधिकारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने का ऐतिहासिक फैसला लिया गया है जो पूरे देश में एक नजीर बना है। उन्होंने कहा कि कैम्प में मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्राप्त करने वाले लाभार्थियों के खिले चेहरे देखकर उन्हें बेहद प्रसन्नता हुई है। यह बताता है कि यह कैंप आमजन के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि एवं आमजन के सहयोग से इन कैम्पों को सरकार की भावना के अनुरूप संपादित किया जा रहा है। दस योजनाओं का लाभ राज्य सरकार द्वारा निर्धारित दिनांक से ही रजिस्ट्रेशन करवाने वाले सभी व्यक्तियों को दिया जाएगा।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Jun 06, 2023 09:35 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें