---विज्ञापन---

Rajasthan News: बूंदी में सरकारी चिकित्सक को हनी ट्रेप करना महिला को पड़ा भारी, गिरफ्तार

Rajasthan News: राजस्थान के बूंदी में सरकारी चिकित्सक को हनी ट्रेप में फंसाकर ब्लैक मेल करने के मामले में पुलिस ने शनिवार को एक दंपत्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दंपत्ति पर आरोप है कि उन्होंने चिकित्सक को डरा-धमकाकर साढ़े 6 लाख रुपए वसूल लिए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सरकारी चिकित्सालय में कार्यरत चिकित्सक […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: May 21, 2023 13:16
Share :
Rajasthan News, Honey Trap In Bundi

Rajasthan News: राजस्थान के बूंदी में सरकारी चिकित्सक को हनी ट्रेप में फंसाकर ब्लैक मेल करने के मामले में पुलिस ने शनिवार को एक दंपत्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दंपत्ति पर आरोप है कि उन्होंने चिकित्सक को डरा-धमकाकर साढ़े 6 लाख रुपए वसूल लिए।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सरकारी चिकित्सालय में कार्यरत चिकित्सक डाॅ. अनिल गुप्ता को पिछले डेढ़ साल से हनी ट्रेप में फंसाकर ब्लैक मेल किया जा रहा था। करीब डेढ़ साल पहले चिकित्सक के आवास पर महिला काम करने के लिए आई।

---विज्ञापन---

डेढ़ साल में ऐंठ लिए 6 लाख रुपए

आरोप है कि महिला बलात्कार का आरोप लगाकर चिकित्सक को ब्लैकमेल करने लग गई। इस दौरान महिला ने करीब चिकित्सक से साढ़े 6 लाख ऐंठ लिए। आरोपी हर रोज चिकित्सक को फोन पर ब्लैकमेल कर पुलिस में प्रकरण दर्ज कराने के नाम डराते-धमकाते रहे।

दिन में 20-20 फोन कर धमकाते थे

ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर चिकित्सक ने चार दिन पहले स्थानीय थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने महिला उसके पति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि आरोपी दंपत्ति चिकित्सक को दिन में 20-20 बार फोन कर परेशान करते थे और 10 लाख रुपए की डिमांड करने लगे।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Rakesh Choudhary

First published on: May 21, 2023 01:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें