Rajasthan News: जयपुर ब्लास्ट मामले में आरोपियों की रिहाई के बाद से ही विपक्ष सरकार पर हमलावर है। इसी कड़ी में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे रविवार को ब्लास्ट पीड़ितों के परिजनों से मिली। इस दौरान राजे ने चांदपोल हनुमान मंदिर में 80 दीपक जलाए और हनुमान चालीसा का पाठ किया। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने बेकसूर लोगों को मौत के घाट उतारा था उन्हें सिर्फ सरकार की लापरवाही की वजह से रिहाई मिल गई।
राजे ने आगे कहा कि जयपुर धमाकों के आतंकियों के बरी हो जाने से पीड़ित परिवारों का दुख दोगुना हो गया है। इसलिए आज मैंने हनुमान मंदिर में 80 न्याय के दीप जलाए हैं। मेरी हनुमान जी से यहीं प्रार्थना है कि 13 मई 2008 को हुए ब्लास्ट में बेकसूर लोगों की हत्या करने वाले आतंकियों को फांसी की सजा मिले।
और पढ़िए – मध्य प्रदेश सरकार खरीदेगी गोबर और गोमूत्र, जल्द प्रस्ताव पर कैबिनेट में लग सकती है मुहर
राजे बोलीं – आपको न्याय जरूर मिलेगा
ब्लास्ट पीड़ितों से मुलाकात के दौरान राजे ने कहा कि उनको न्याय जरूर मिलेगा। इस दौरान पीड़ित परिवारों के सदस्यों ने कहा कि आपकी सरकार ने उन आतंकियों को जेल में डाला और निचली अदालत ने उन्हें फांसी की सजा सुनाई गई, तो हमें न्याय की उम्मीद जगी। लेकिन फिलहाल सभी आरोपी बरी हो गए। इससे हमारी न्याय की उम्मीदें दम तोड़ने लगी है।
और पढ़िए – रायपुर: पुलिस थाना के पास खड़ी गाड़ियों में लगी आग, कई वाहन जलकर खाक
ब्लास्ट के पीड़ित परिवारों से भी मिली और उन्हें विश्वास दिलाया कि उनको न्याय जरूर मिलेगा। उनके पारिवारिक सदस्यों ने कहा कि आपकी भाजपा सरकार ने जब उन आतंकियों को जेल में डाला और निचली अदालत से उन्हें फांसी की सजा सुनाई गई, तो हमें न्याय मिलने की उम्मीद जगी।
---विज्ञापन---लेकिन अशोक गहलोत की… pic.twitter.com/pRFDqjHuE9
— Vasundhara Raje (मोदी का परिवार) (@VasundharaBJP) April 16, 2023
पीड़ित परिवारों ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका
बता दें कि राजस्थान हाईकोर्ट पिछले महीने जयपुर ब्लास्ट के आरोपियों को सबूतों के अभाव में रिहा कर दिया था। इसके बाद हरकत में आई राज्य सरकार ने मामले की पैरवी करने वाले एजीजी को बर्खास्त कर दिया था। वहीं सरकार ने इस मामले की अपील सुप्रीम कोर्ट में दायर करने की बात की थी। इससे पहले पीड़ित परिवारों के सदस्यों ने सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिका दायर की थी।
और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By
Edited By