Rajasthan News: कोटा में रविवार रात को सरकारी महिला डाॅक्टर ने सुसाइड कर लिया। डाॅक्टर का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। मृतक डाॅक्टर बूंदी में पोस्टेड थी और 4 दिन पहले ही साफ-सफाई के लिए मायके से अपने घर पर आई थी। घटना कोटा के बोरखेड़ा थाना इलाके की है।
परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका
मृतका के परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई है। बता दंे कि मृतका डाॅक्टर डोली बूंदी में आयुर्वेद डाॅक्टर के पद पर तैनात थीं। उसकी 5 साल पहले शादी हुई थी। दो साल पहले पति से तलाक हो गया था। उसने साल भर पहले ही अपना घर बनवाया थां पहली मंजिल पर किराएदार रह रहे थे। फंदे पर लटकने के बाद पड़ोसी उसे लेकर हाॅस्पिटल पहुंचे जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मां की तबीयत खराब होने पर मायके आई थी डाॅक्टर
बता दें कि डाॅक्टर डोली सुमन की 5 साल तक बारां जिले के केलवाड़ा में पोस्टेड रही। मां की तबीयत खराब होने पर वह अपने मायके में रहने आई थी। 4 दिन पहले ही अपने घर उज्जवल विहार लौटी थी। साल 2018 में उसकी शादी हुई थी। हालांकि शादी के 3 साल बाद ही उसका तलाक हो गया।
घर में अकेली रहती थीं डाॅक्टर
बोरखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि महिला दो साल पहले तलाक हुआ था। घर में अकेली रहती थी। रात को फांसी लगाने की बात सामने आई है। पड़ोसी हाॅस्पिटल लेकर पहुंचे। फिलहाल शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
(Adipex)