---विज्ञापन---

राजस्थान

बेरहम पिता ने जुड़वा बेटियों के साथ किया ऐसा काम, मजबूर मां का रो-रोकर बुरा हाल

राजस्थान के नीमकाथाना में दिल दहला देने वाली घटना, जहां एक पिता ने अपनी 5 महीने की जुड़वा बेटियों को फर्श पर पटक कर मार डाला। पुलिस ने शवों को जमीन से निकालकर पोस्टमार्टम कराया और मामले की जांच शुरू की।

Author Edited By : Hema Sharma Updated: Mar 28, 2025 12:54
rajasthan news
rajasthan news

नीमकाथाना शहर के वार्ड 31 से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। एक बेरहम और जालिम पिता ने अपनी 5 महीने की जुड़वा मासूम बच्चियों को फर्श पर पटककर मार डाला। परिजनों के साथ जोहड़े में दफनाया गया। मां की रिपोर्ट पर पुलिस ने दोनों बच्चियों के शवों को जमीन से निकालकर पोस्टमार्टम कराकर कार्रवाई शुरू की है। दोनों जुडवां बच्चियां पांच महीने पहले पैदा हुई थीं। अनीता यादव ने अपने पति पर दो मासूम बेटियों को पटक-पटक कर जान से  मारने का आरोप लगाया है। पीड़िता अनीता का आरोप है कि पति व सास दोनों मिलकर उसे प्रताड़ित करते थे।

पुलिस ने करवाया शवों का पोस्टमार्टम

पुलिस के समक्ष पांच माह की जुड़वां बेटियों को मार कर दफनाने का मामला प्रकाश में आने के बाद कोतवाली पुलिस ने
शवों का पोस्टमार्टम करवाया। पीड़िता ने अपने पिता के साथ जाकर कोतवाली थाने में अपने पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है। जानकारी के अनुसार कलयुगी पिता पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया गया है। इस दौरान एसडीएम राजवीर यादव। रोशन मीणा, पीएमओ डॉ कमल सिंह शेखावत की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाया कर बच्चियों को दफनाया गया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: जेल में महिला कैदियों को ‘साथ सोने’ पर मिलता खाना, पीएम मोदी को चिट्ठी में बड़े खुलासे

बेटियों के जन्म से नाखुश थे ससुराल वाले

अनिता यादव w/o अशोक कुमार यादव जिनकी उम्र 27 साल है और संतोषी माता मंदिर के पीछे रहती हैं ने ससुराल वालों पर आरोप लगाया है कि वो उनकी बेटियों के होने से नाखुश थे। बताया कि उनकी शादी 11 नवम्बर 2016 को अशोक कुमार पुत्र नवल किशोर यादव के साथ हुई थी। 5 महीने पहले उनकी जुड़वां बेटियां हुई थी ऐसे में ससुराल वाले वंश को न बढ़ाने का ताना दे रहे थे।

---विज्ञापन---

सास और पति देते थे धमकी

उन्होंने कहा कि मेरे पति और सास दोनों ने मेरी सभी बच्चियों को मारने की धमकी देते रहे हैं। उन्होंने मेरे पति अशोक कुमार को घर के काम को लेकर दोनों झगड़ा करने लगे और मेरे पति ने मेरे सामने ही मेरे दोनो जूडुवा बच्चियों को फर्श पे पटकर दोनों बच्चियों को मार डाला। बच्चियों के नाक और मुंह से खून आने लगा और कुछ ही घंटों बाद वो मर गईं। परिवार वाले दोनों बच्चियों को दफना दिया।

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में मेरठ जैसा मामला, पति ने पत्नी को इलेक्ट्रिक पंप बॉक्स में डाला

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Mar 28, 2025 12:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें