Rajasthan News: जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने शनिवार को एक यात्री के पास से 583 ग्राम गोल्ड बरामद किया। विभाग के अधिकारियों ने जब्त किए गए सोने की कीमत लगभग 35 लाख रुपए बताई है। गिरफ्तार यात्री दुबई से जयपुर आया था। अधिकारियों ने गिरफ्तार यात्री को कोर्ट के सामने पेश किया जहां कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया।
गोल्ड को टाॅर्च में छिपाकर लाया था आरोपी
कस्टम अधिकारियों ने बताया कि पूर्व में मिली सूचना के आधार पर यात्री को एयरपोर्ट पर रोका गया। गोल्ड के संबंध में उससे पूछताछ की गई। लेकिन उसने मना कर दिया। इसके बाद अधिकारियों ने यात्री के सामान की जांच की तो चैकिंग के दौरान बैग में एक टाॅर्च मिली। जिसमें 583 ग्राम गोल्ड मिला। जिसे कस्टम विभाग की टीम ने जब्त कर लिया।
शेखावटी का रहने वाला है आरोपी यात्री
टीम के अधिकारियों द्वारा की गई पूछताछ में उसने सोने की तस्करी करना स्वीकार किया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां उसे कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार आरोपी ने खुद को शेखावटी निवासी बताया है। रिकाॅर्ड के अनुसार वह पहले भी कई बार विदेश यात्राएं कर चुका है।