Rajasthan News: रामगंजमंडी से बीजेपी विधायक मदन दिलावर का फोन ट्रेन के एसी कोच से 11 मई को किसी चोर ने चोरी कर लिया। इसके बाद जब विधायक ने अपने नंबर पर फोन किया तो चोर ने विधायक से मोबाइल के बदले 25 हजार की डिंमाड कर डाली। इसके बाद विधायक ने इस मामले की जानकारी जीआरपी को दी। हालांकि पुलिस उनका मोबाइल बरामद कर चुकी है।
एसी कोच से गायब हुए मोबाइल
विधायक ने बताया कि 11 मई को वे कोटा जाने के लिए जयपुर रेलवे स्टेशन से हिसाब एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में सवार हुए। वह ट्रेन के कोच नंबर 1 वन की 13 नंबर सीट पर सवार थे। विधायक के अनुसार उनके फोन उनके गनमैन के पास थे जो उन्होंने सीट के बीच बने रैक पर रख दिए थे। जब ट्रेन कोटा पहुंची तो देखा कि उनके फोन गायब थे।
25 हजार रुपए दो और मोबाइल ले जाओ
विधायक ने बार-बार उन नंबरों पर फोन किए लेकिन फोन बंद मिले। अगले दिन विधायक के पास बनवारी लाल मीणा नाम से एक फोन आया उसने अपने आपको निवासी पीलोद सवाई माधोपुर का बताया। फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि अगर मोबाइल वापस चाहिए तो 25 हजार रुपए दो और मोबाइल ले जाओ। हालांकि बाद में चोर ने मिलने से मना कर दिया। विधायक के गनमैन इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई।
पुलिस ने मोबाइल किया बरामद
इधर विधायक दिलावर का आरोप है कि जब उन्होंने अपने लोगों से इस आदमी के बारे में पता करवाया तो पता चला कि वह कांग्रेस से जुड़ा हुआ है। दिलावर का कहना है कि हो सकता है इसके पीछे कोई साजिश हो। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि पुलिस मोबाइल बरामद कर चुकी है।