---विज्ञापन---

राजस्थान

क्या है बस स्टैंड का वो मामला, जिसकी वजह से विधायक से भिड़े रोडवेज के चीफ मैनेजर

जयपुर में रोडवेज की जमीन पर अतिक्रमण को लेकर कांग्रेस विधायक रफीक खान और चीफ मैनेजर राकेश राय के बीच जमकर बहस हो गई। दोनों के बीच बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Mar 31, 2025 10:30
MLA Rafiq Khan roadways dispute
MLA Rafiq Khan roadways dispute

जयपुर में आदर्श नगर विधायक रफीक खान और रोडवेज के मुख्य प्रबंधक राकेश राय के बीच बहस हो गई। बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दोनों के बीच विवाद ट्रांसपोर्ट नगर स्थित रोडवेज की जमीन पर अतिक्रमण को लेकर था। विवाद के दौरान प्रबंधक ने विधायक से कहा कि सरकारी रास्ता है, उसे खाली करवाइए। इस पर विधायक ने कहा कि तमीज से बात करो। आवाज नीचे रखकर बात करो।

जानें क्या है मामला

बता दें कि नारायण सिंह सर्कल स्थित बस स्टैंड को ट्रंासपोर्ट नगर शिफ्ट किया जा रहा है। 1 अप्रैल से दिल्ली की ओर जाने वाली बसें ट्रंासपोर्ट नगर से ही चलेंगी। रोडवेज मुख्यालय के निर्देश पर मुख्य प्रबंधक द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर स्थित रोडवेज के पुराने बस स्टैंड की जमीन की सुरक्षा के लिए चारदीवारी का निर्माण का काम शुरू कराया गया है। रोडवेज की जमीन से आसपास रहने वाले लोगों ने रास्ता निकाल रखा था। शनिवार को इसे निगम की ओर से बंद करवाया जा रहा था। इसे लेकर काॅलोनी के लोगों ने विधायक से शिकायत की। इसके बाद विधायक मौके पर पहुंचे तो उनकी रोडवेज के चीफ मैनेजर से बहस हो गई।

---विज्ञापन---

कर्मचारियों ने दी आंदोलन की चेतावनी

वहीं इस मामले के बाद रोडवेज के कर्मचारियों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। कर्मचारियों ने कहा कि अगर निगम की जमीन पर अवैध कब्जे की कोशिश की तो वे आंदोलन करेंगे। कर्मचारियों ने कहा कि विधायक अतिक्रमणकारियों का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने मांग की कि इस मामले में सरकार को हस्तक्षेप कर समाधान निकालना चाहिए।

ये भी पढ़ेंः जयपुर में वीर तेजाजी की मूर्ति तोड़ने पर हंगामा, चंद घंटे में आरोपी गिरफ्तार; बताई ये वजह

---विज्ञापन---

मैंने विधायक से अभद्रता नहीं की

रोडवेज के चीफ मैनेजर राकेश राय ने बताया कि रोडवेज से सटी जमीन पर शांति काॅलोनी के सरकारी रास्ते पर किसी ने कब्जा कर रखा है। लोगों ने बस स्टैंड की जमीन के बीच से रास्ता बना रखा था। अब वहां से बसे चलेंगी, ऐसे में दुर्घटना होने की संभावना है। इसे देखते हुए रास्ते को बंद कर दिया गया। मैंने विधायक से कोई अभद्रता नहीं की। जो उन्होंने पूछा मैंने उनको मामले की जानकारी दी। बाद में मुझे जानकारी हुई कि वो स्थानीय विधायक हैं। मैं केवल आदेशों का पालन करवा रहा हूं।

ये भी पढ़ेंः उड़ान भरते ही राजस्थान गवर्नर के हेलिकॉप्टर में हुआ धमाका, कराई इमरजेंसी लैंडिंग, देखें Video

First published on: Mar 31, 2025 10:30 AM

संबंधित खबरें